मामूली बात से उपद्रव : दुकानदार ने आदिवासी की सब्जी फैंकी सड़क पर, समाज जनों ने अतिक्रमण हटाने के मुद्दे को लेकर किया आंदोलन
शनिवार रात को दुकानों में लगाई आग किया पथराव
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
हरमुद्दा
बैतुल, 6 मार्च। आदिवासी की सब्जी सड़क पर फेंकते हुए दुकानदार ने अपशब्द कहे। इस बात पर आदिवासी समाज आक्रोशित हुआ और अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया और दुकानों में आग लगा दी पथराव बाजी हुई। पुलिस ने उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हल्का बल प्रयोग भी किया गया।
शनिवार को रात यह मामला बेतूल के पास भीमपुरा का है। कुछ दिन पहले सब्जी बेचने वाली आदिवासी महिला सुजाता नर्रे की सब्जी दुकानदार दिनेश आर्य ने सड़क पर फैंकी और गाली गलौज की। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और आदिवासी समाज ने शहर से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन किया। चौक बाजार से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन में कुछ नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, तब तक धरना दिया जाएगा।
कुछ शरारती ने आगजनी को दिया अंजाम
एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि शनिवार शाम को हुए प्रदर्शन के बाद कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और पथराव किया। देखते ही देखते माहौल खराब हो गया। प्रदर्शन में उग्र रूप ले लिया और कुछ शरारती तत्व ने आगजनी कर दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
दिया है 7 दिन का नोटिस
नियमानुसार सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का नोटिस दिया गया है। उसके पश्चात भी यदि वे अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
केसी परते, एसडीएम