पिकनिक में छाया मातम : नहाने के दौरान 4 युवा दोस्त डूबे हुई मौत, किनारे पर नहाने वाले दो युवा दोस्त सुरक्षित

 सूचना मिलते ही गोताखोर और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा

 परिवार में छाया मातम

हरमुद्दा
नर्मदापुरम (होशंगाबाद), 6 मार्च। रविवार को पिकनिक मनाने और प्रकृति के साथ आनंद लेने के लिए छह युवा दोस्त नर्मदा नदी के पोस्ट ऑफिस घाट पर आए थे। दोपहर में नदी में उतर गए। गहराई में जाने के बाद लापता हो गए। दो दोस्त किनारे पर थे। उन्होंने सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे। युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। ढाई घंटे बाद चारों युवकों को बाहर निकाला गया। फिर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। यह सभी वर्धमान कालोनी के निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरी कालोनी में मातम छा गया।

पुलिस एवं रेस्क्यू दल के लोग

हादसे में अपनी जान गवाने वाले चारों युवकों की उम्र 20 साल से कम है, जिसमें मृतकों के नाम प्रवीण राजपूत (19) पुत्र कृष्ण गोपाल, पवीसिंह (18) पुत्र राजेश श्रेष्ठा, विनय बैरागी (18) पुत्र प्रहलाद बैरागी और आर्यन (18) पुत्र चतरुराम ठाकुर है। ये चारों पिकनिक मनाते हुए नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे। जहां ये हादसा हो गया। इनके साथ गए ऋतिक (18) पुत्र वेदप्रकाश शुक्ला और आकाश भारती (18) पुत्र धुरेन्द्र कुमार सुरक्षित हैं।

शव देखते ही बेसुध हुए परिजन

घाट पर बैठे परिजन और अन्य लोग

सूचना मिलने पर एसडीएम वंदना जाट, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, होम गार्ड कमांडेंट आरकेएस चौहान मौके पर पहुंच गए। करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद चारों के शवों को निकाला गया। जैसे ही एक एक कर चारों शवों को बाहर निकाला गया, मौके पर मौजूद परिजन बेसुध हो गए।

घाट पर बढ़ाई जाएगी सख्ती

एसडीएम वंदना जाट

घाटों पर सच्ची बढ़ाई जाएगी वही तख्तियां भी लगाई जाएगी इसके अलावा पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी ताकि ऐसी अनहोनी घटना को रोका जा सके।

वंदना जाट, एसडीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *