… और रिया नहीं रही : गर्म पानी से झुलसने के बाद चल रहे थे नन्हीं मासूम को बचाने के जतन, जिंदगी पर मौत पड़ गई भारी
शादी में शामिल होकर अहमदाबाद से लौटा था परिवार
10 दिन तक हुआ उपचार
पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
हरमुद्दा
इंदौर, 6 मार्च। वैवाहिक समारोह में शामिल होकर खुशहाल परिवार घर लौटा था। मासूम कौन नहीं लाने के लिए मां गर्म पानी टब में रखकर ठंडा पानी लेने गई, तभी चुलबुली मासूम टब के पास पहुंच गई और गिर गई गर्म पानी में। गिरते उसकी चीख निकली। मां दौड़ते हुए पहुंची। तब तक काफी झुलस चुकी थी। तब से उपचार चल रहा था, मगर मासूम की जिंदगी पर मौत भारी पड़ गई। पुलिस ने मासूम का पोस्टमार्टम करवाया है।
जानकारी के अनुसार नेहरू नगर निवासी दीपक जाधव परिवार के साथ रहता है। दीपक व्यापारी है। उसकी दो बेटियां हैं। छोटी बेटी 4 साल की रिया है। उसे नहलाने के लिए मां टब में गर्म पानी लेकर आई थी, मगर ठंडा पानी लेने के लिए वह गई, तब चुलबुली रिया टब के पास पहुंची और उसमें गिर गई। गिरते ही उसकी चीख निकली। मां दौड़ते दौड़ते आई। तब तक काफी झुलस चुकी थी। समीप के अस्पताल ले गई, जहां से उसे चोइथराम अस्पताल भेजा गया। मां की जरा सी लापरवाही के चलते रिया असहनीय कष्टों को सहती रही। मां की गलती का खामियाजा मासूम को भुगतना पड़ा। मासूम की पीठ और सीने पर घाव हो गए थे। जहां पर 10 दिन से उपचार चल रहा था। एमआईजी पुलिस में मासूम का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।