थप्पड़ का दर्द : लगातार बढ़ रहे थे मौत की ओर कदम, आंखों से टपक रहा था गुस्सा, सुसाइड पॉइंट के पहले ही बचा ली उन्होंने जिंदगी
जागरूकों का समय पर मिला संदेश
बचाव दल को 2 घंटे लगे सुसाइड प्वाइंट से नीचे लाने में
काउंसलिंग कर समझाया और परिजनों को सौंपा युवती को
हरमुद्दा
ग्वालियर, 6 मार्च। बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड पर हाथ उठा दिया और गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बस इसी बात से गर्लफ्रेंड नाराज हुई। थप्पड़ के दर्द से मौत की ओर कदम बढ़ाते हुए रोती गई। किले की सुसाइड प्वाइंट की ओर रोते हुए जाने पर जागरूको ने सूचना दी और तत्काल पुलिस दल मौके पर पहुंचा और युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया मगर पुलिस को सुसाइड प्वाइंट से नीचे लाने में 2 घंटे से अधिक का समय लगा।
मिली जानकारी के अनुसार गर्लफ्रेंड करार कॉलोनी की निवासी है जबकि बॉय फ्रेंड डबरा का रहने वाला है। दोनों में प्यार का प्रसंग चल रहा था। रविवार को किसी बात पर लड़के ने लड़की को थप्पड़ मार दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या करने जैसा निर्णय ले लिया। किले के सुसाइड पॉइंट पर जाने का मन बना लिया। युवती रोते-रोते किले की ओर जा रही थी। जागरूक होने जब देखा तो उन्होंने तत्काल डायल 100 को फोन लगाया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मचारियों ने काफी समझाइश दी और युवती को सुसाइड करने से रोका।
काउंसलिंग में समझाइश के बाद परिजनों के साथ गई युवती
करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद यूपी को सुसाइड पॉइंट से नीचे उतारा गया। थाने में बिठाकर काउंसलिंग की। उसे समझाया गया कि किसी भी समस्या का समाधान आत्महत्या नहीं होता है। उसकी गलती का खामियाजा हमें नहीं भुगतना है। हर मुश्किल से लड़ते हुए जिंदगी को जीना है। काउंसलिंग के पश्चात युवती को समझ में आया और उसने क्षमा मांगते हुए जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद परिजन युवती को घर ले गए।