लोकतंत्र के महात्यौहार के लिए सामग्री लेकर खुशी-खुशी रवाना हुए मतदानकर्मी
हरमुद्दा
रतलाम, 18 मई। लोक सभा निर्वाचन के तहत रविवार 19 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला मुख्यालय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में शनिवार को मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। लोकतंत्र के महात्यौहार के लिए सामग्री लेकर खुशी-खुशी मतदानकर्मी रवाना हुए।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में सामग्री वितरण स्थल पर विधानसभा क्षेत्र रतलाम, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना के मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री प्रदान की गई। सामग्री वितरण के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई। जावरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री का वितरण शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा से तथा आलोट के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को उत्कृष्ट विद्यालय आलोट से मतदान सामग्री प्रदान कर रवाना किया गया। मतदान सामग्री वितरण स्थल का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने किया। इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ तथा संबंधित अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मियों ने की बेहद सराहना
रतलाम जिला मुख्यालय पर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार टेबल लगाकर कर्मचारियों को नियोजित किया गया था। सभी मतदान दलों के बैठने के लिए मतदान केंद्र क्रमांकवार टेबल लगाई गई थी, जहां पर मतदान दल बैठे और उन तक समस्त सामग्री, ईवीएम, वीवीपट कर्मचारियों द्वारा पहुंचाए गए। मतदान दलों ने अपनी मतदान सामग्री का चेकलिस्ट से मिलान कर सेक्टर अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सामग्री वितरण केंद्र पर स्वच्छ ठण्डे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, प्रमाण पत्र की व्यवस्था तथा चाय, स्वल्पाहर की पर्याप्त व्यवस्था पाकर मतदान दल के सभी साथियों के साथ मतदान दल खुशी-खुशी निर्धारित जीपीएस लगे वाहनों से अपने मतदान केन्द्र के लिए मतदान कराने हेतु रवाना हुए। मतदान सामग्री के साथ महिला एवं पुरुष मतदान कर्मियों के मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होते समय उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।
दी शुभकामनाएं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने समस्त मतदानकर्मियों को स्वतंत्र,निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी है तथा जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
एक नजर जानकारी पर
मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।
मतदाता को अपनी वोटर स्लिप के साथ एक पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी हैै।
रतलाम संसदीय क्षेत्र
——————–
18 लाख 50 हजार 613 मतदाता
929035 पुरुष मतदाता
921549 महिला मतदाता
25 अन्य मतदाता
2348 मतदान केंद्र
रतलाम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ ,थांदला, पेटलावद ,रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं।
मंदसौर संसदीय क्षेत्र
–——————
17 लाख 58 हजार 246मतदाता
899128 पुरुष मतदाता
859084 महिला मतदाता
34 अन्य मतदाता
2157 मतदान केंद्र
मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र जावरा, मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा, गरोठ, मनासा,नीमच,जावद विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है।
उज्जैन संसदीय क्षेत्र
——————-
16 लाख 59 हजार 643 मतदाता
850262 पुरुष मतदाता
810309 महिला मतदाता
72 अन्य मतदाता
2066 मतदान केंद्र
उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं।