हरमुद्दा
रतलाम, 19 मई। लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के लिए मतदान आज, 8 राज्यों की 59 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया। है। सातवें और अंतिम चरण के मतदान में रविवार को प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई खास नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछले छह चरणों में औसतन 66.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतगणना 23 मई को होगी।

Screenshot_2019-05-10-22-27-23-432_com.google.android.googlequicksearchbox

 

 

 

 

25 उम्मीदवार वाराणसी में
उत्तर प्रदेश में सभी की निगाहें वाराणसी सीट पर हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं। मोदी के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में कांग्रेस के अजय राय, सपा-बसपा महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव शामिल हैं। इस सीट पर कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है।
918 उम्मीदवारों का भाग्य होगा बन्द
इस चरण में 10.01 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 918 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला बन्द करेंगे। निर्वाचन आयोग ने मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.12 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं।
गोवा व तमिलनाडु में उप चुनाव
रविवार को ही पणजी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रिक्त हो गई थी। इसके साथ ही तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों-सुलूर, अरवाकुरुचि, ओत्तापिदरम (सुरक्षित) और तिरुपरंकुंद्रम पर भी रविवार को उपचुनाव हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *