महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया प्रमाण पत्रों का वितरण
⚫ 18 आंगनवाडियों को गोद लिया समाजसेवियों ने
हरमुद्दा
पिपलौदा, 5 अप्रैल। नगर में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडे की उपस्थिति में किया गया। मांगलिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर की 18 आंगनवाडियों को समाजसेवियों को गोद दिया गया, इन सभी आंगनवाडियों में आवश्यकताओं का वितरण किया गया। विधायक डॉ. पांडे ने प्रत्येक आंगनवाड़ी को 10 हजार रूपए स्वेच्छानुदान राशि से तथा 11 हजार रूपए परिवार की ओर से प्रदान की।
कार्यक्रम की शुरुआत में कन्या पूजन के साथ हुई। स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा परियोजना अधिकारी प्रेमलता माकल ने प्रस्तुत की। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सिद्धि शर्मा, पूनम-मनीष व कायरा सुरेश, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना पल्लवी जैन, हेमलता शर्मा, स्वास्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता में अनिल, मयूर, भव्य, खुशी, अयांशी, ज्योति, लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना के तहत नैना, प्राची बोस, लक्ष्मी, तनु, सृष्टि बोहरा, तनिषा, पायल, दीपिका को 2-2 हजार रूपए खाते में प्रदान कर प्रमाण पत्र दिए गए। नवजात बालिका रूद्रांशी, समृद्धि, योगेश्वरी तथा ममता को स्वागतम लक्ष्मी किट प्रदान की गई। पोषण मटकों में सभी अतिथियों ने अन्न तथा फलों का दान किया। नगर के समाजसेवी शैलेन्द्र कटारिया ने सभी 18 आंगनवाडियों की 20-20 बालिकाओं को टिफीन तथा बॉटल व नगर भाजपाध्यक्ष मुकेश मोगरा ने दिवाल घड़ी तथा खेल सामग्री प्रदान की। विभिन्न वार्डों में एजाजुद्दीन शेख, महेश बोहरा, नारायण धनगर, रोमेश जैन, संजयपुरी गोस्वामी, पंकज जैन, प्रहलाद चौहान, मंडल भाजपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा ने पानी की टंकी, डस्टबीन,दरी, ड्राइंग बुक, राउण्ड टेबल कुर्सी आदि आवश्यक सामग्री प्रदान की। दानदाताओं तथा अतिथियों का स्वागत प्रेरणा चौहान, भारती चौहान, इरफानाबी, प्रेमलता जाट,शकुन्तला ग्वाला, ऋतु भाटी, गोदावरी बलसोरा, रूकमण बोस, रेखा पाठक आदि ने किया।
बालिकाओं के जन्म से लेकर विवाह तक की है सरकार की योजनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. पांडे ने बालिकाओं के जन्म से लेकर विवाह तक की शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना को देश के विभिन्न राज्यों में अपनाया गया है, इस योजना के बाद से बालिकाओं की मृत्युदर में कमी आई है। शासन लगातार महिलाओं एवं बालिकाओं के जीवन की सुरक्षा तथा उन्हें सुपोषित व मजबूत बनाने के लिए प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में मंडल भाजपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मोगरा, केश शिल्पी बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर अतुल गौड़ तथा युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रफुल्ल जैन ने भी शासन की योजनाओं में महिलाओं एवं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण से मजबूत जीवन की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री दिनेश पाटीदार, अशोक निनामा, प्रकाश जायसवाल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देराश्री, युवामोर्चा के देवेन्द्रशर्मा, रवि वोरा, मनमोहनसिंह राणा, प्रहलाद चौहान आदि उपस्थित थे। संचालन संजय भट्ट ने किया तथा आभार कंचन तिवारी ने माना।