वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार : शिव पुराण कथा स्थल पर चिकित्सा विभाग उत्कृष्ट सेवा के साथ तत्पर, 200 से अधिक का किया उपचार -

सेहत सरोकार : शिव पुराण कथा स्थल पर चिकित्सा विभाग उत्कृष्ट सेवा के साथ तत्पर, 200 से अधिक का किया उपचार

⚫ पंडाल गिरने से घायल हो गए तीन को मिली तत्काल उपचार सुविधा

हरमुद्दा
रतलाम, 25 अप्रैल। शिव पुराण कथा उत्सव में हजारों की संख्या में लोग कथा श्रवण करने आ रहे हैं, वही उनकी सेहत भी प्रभावित हो रही है। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं नर्स तत्परता पूर्वक सेवा देकर उनकी सेहत को ठीक करने में जुटे हुए हैं। रविवार को पांडाल उड़ने के कारण हुए तीन घायल को तत्काल चिकित्सा सुविधा दी गई।

सेवा देने वाले चिकित्सक

समाजसेवी गोविंद काकानी ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि रविवार को अत्याधिक श्रद्धालु आने से पांडाल व्यवस्था और बढ़ाई गई। एकाएक हवा का बवंडर आ जाने से डोम के बाजू  में लगे टेंट एकाएक हवा में उड़ गए जिसके पाइप से दाहोद गुजरात निवासी खुशी एवं 6 वर्षीय बालक को सर में चोट आई। तत्काल उसे चिकित्सा विभाग प्रभारी व समाजसेवी श्री काकानी द्वारा एम बी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय ,गीता देवी अस्पताल एवं नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन मेडिकल कॉलेज रतलाम की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल चिकित्सा देकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया।

प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हालचाल जानने चिकित्सा कैंप में

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान डीएसपी शीला सुराणा ने चिकित्सा विभाग पहुंचकर तत्काल घायलों  चिकित्सा की जानकारी ली। अब तक 200 से ज्यादा धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं ने चिकित्सा विभाग की सेवा का लाभ उठाया।

तन मन से सेवा में तत्पर चिकित्सक

समाजसेवी व चिकित्सा विभाग प्रभारी श्री काकानी ने बताया कि डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. स्मिता शर्मा, डॉक्टर प्रमोद बघेल, डॉक्टर अमन दीक्षित, डॉक्टर आरानशा थॉमस, एम बी मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन रतलाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज अग्रवाल, गीता देवी अस्पताल के डॉक्टर लेखराज पाटीदार, डॉक्टर महेश पाटीदार, जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर नानावरे के संयुक्त सहयोग से लगभग 30 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, तीन एंबुलेंस एवं एक बड़ी बस आपातकालीन सेवा के लिए कथा स्थल पर मौजूद है। इसके साथ ही निशुल्क दवाई एवं उपचार सेवा दी जा रही है। निशुल्क सेवा में डॉक्टर महेंद्र सोनी,  मनोहर लाल गुप्ता, डॉ. बरखा, अभय काबरा, राम गोपाल पाटीदार का भी सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *