आक्रोश में कर्मचारी : सरकार द्वारा मांग पर विचार नहीं तो संघ राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर राज्यवार करेगा व्यापक आन्दोलन
⚫ राज्य कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिया ज्ञापन
हरमुद्दा
रतलाम, 5 मई। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की तहसील शाखा रतलाम ने संघ के प्रांतीय आह्वान पर रतलाम शहर मे भी रतलाम शहर नायब तहसीलदार आनंद जायसवाल को सन् 2005 के बाद के कार्यरत्त कर्मचारियों के लिए नवीन पेन्शन योजना के स्थान पर पुरानी पेन्शन योजना लागु करने कि मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। शीघ्र पुरानी पेन्शन देने के लिए मांग पुरी करने के लिए व्यापक स्तर पर आन्दोलन की चैतावनी भी दी।
तो होगा राज्यवार आंदोलन
प्रथम चरण में तहसील स्तरीय ज्ञापन दिया गया। तत्पश्चात 12 मई को जिला स्तरीय धरना व ज्ञापन दिया जाएगा। फिर भी सरकार द्वारा मांग पर विचार नहीं किया जाता है। तो संघ राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर राज्यवार व्यापक आन्दोलन करेगा।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक, जिलाध्यक्ष सुरेश जोशी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पण्डारकर, तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा, विकासखंड अध्यक्ष शंकर परमार, तहसील कोषाध्यक्ष वीणा गोयल, चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल तलोदिया,चतुर्थ श्रेणी कोषाध्यक्ष विनोद कंडारे, आयुष विभाग से राकेश बोरिया, अनिल मेहता, शिकारिया ब्राह्मणे, कमलेश सेन,अध्यापक संविदा शिक्षक महा संघ जिलाध्यक्ष चरण सिंह चौधरी सहित संघटन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।