विरोध आक्रोश के बाद नवाचार शुरू : व्यस्ततम बाजार से कई स्थानों पर सब्जी और फल विक्रेता गए, कलेक्टर एसपी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन
⚫ बाजार में यातायात कुछ हुआ सुगम
⚫ फल एवं सब्जी विक्रय स्थल पर हो व्यापारियों के लिए समुचित सुविधाओं का क्रियान्वयन
⚫ बाजार में सड़कों पर पसरे वाहनों को हटाने की मांग हुई तेज
हरमुद्दा
रतलाम, 5 मई। शहर के लाखों लोगों की समस्याओं के समाधान में 5 मई गुरुवार को बाजार से फल और सब्जी विक्रेताओं को तय किए गए चार स्थानों पर भेजा गया। जिम्मेदार अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। व्यापारियों ने हर मुद्दा से चर्चा में बताया कि नई स्थान पर प्रशासन समुचित व्यवस्थाएं शीघ्र मुहैया करवाए वही बाजारों में जो वाहन पकड़े हुए हैं उन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जाए अन्यथा हम फिर से बाजार में आएंगे। एक तरफा गरीब व्यापारियों पर कार्रवाई का बहिष्कार किया जाएगा। प्रशासन को बाजार में यत्र तत्र सर्वत्र खेले वाहनों को भी व्यवस्थित करना होगा इसके साथ ही ऑटो रिक्शा और मैजिक के चालकों को भी नियमों का पालन करने की सीख दे ना होगी अधिकांश जाता है उनके कारण भी परेशानी का सबब बनता है।
आखिरकार जनहित में शहर का यातायात सुचारू करने की प्रशासन ने गुरुवार से पहल शुरू कर दी। पहले तो पहल का विरोध किया गया विक्रेता आक्रोशित हुए लेकिन अंततोगत्वा नवाचार का समर्थन करते हुए प्रशासन की बात को माना और सब्जी विक्रय के लिए शहर में तय किए गए चार स्थानों पर नसीर पक गए बल्कि वहां पर पंजीयन भी करवाया।
सुविधाओं की दरकार
सब्जी व्यापारियों ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि प्रशासन ने हमें शहर के बाहर सब्जी और फल विक्रय के लिए भेज तो दिया है लेकिन अभी तक कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। मुद्दे की बात तो यह है कि त्रिवेणी रोड मुक्तिधाम के आसपास चारों और धूल उड़ रही है। ना छत है। न पीने का पानी है। नहीं सुविधा घर की सुविधा है। वाहनों का पार्किंग स्थल भी नहीं है।
विक्रेताओं ही नहीं ग्राहकों की सुविधाओं का भी रखा जाए ध्यान
सुविधाओं का क्रियान्वयन जिम्मेदारों को शीघ्र करना होगा अन्यथा 4 दिन की चांदनी और फिर वही अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ होगी। नवाचार तभी बेहतर होगा जब हमें सुविधाएं मिलेगी। ग्राहकों को भी सुविधाएं चाहिए। सब्जी और फल विक्रेताओं का कहना है कि इन स्थानों पर प्लेटफार्म बनाकर शेड बनाए जाएं और जिन लोगों को जितनी जगह आवंटित की गई है वहां पर बच्चों ही सामग्री रखने और ताला लगाने की सुविधा जैसे स्थल भी होने चाहिए।
वहां से वाहनों और अतिक्रमण को भी हटाना जरूरी
फल एवं सब्जी विक्रेताओं के साथ ग्राहकों का कहना है कि माना कि जिला प्रशासन ने फल सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन ने 4 स्थानों पर भेज तो दिया है लेकिन यह न केवल विक्रेताओं की समस्याएं बल्कि ग्राहकों को भी दिक्कत है। इसलिए ग्राहकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। इन्हें हटाया गया है, वहां पर वाहनों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी प्रशासन को अविलंब हटाना चाहिए जो अतिक्रमण किया है। वह भी साफ किया जाना चाहिए अन्यथा हम प्रशासन की कार्रवाई का पुरजोर विरोध करेंगे। एक तरफा कार्रवाई कतई स्वीकार नहीं होगी। बाजार में बड़े-बड़े करोड़ पतियों को तो कोई कुछ नहीं कह रहा है और गरीब बेसहारा लोगों पर अत्याचार बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा जिन दुकानदारों ने सड़कों के बाहर सामान रखा है उन पर भी कार्रवाई होना चाहिए नगर निगम ने केवल एक बार कार्रवाई सज्जन मिल तरफ कर दी उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि बाजार में दुकानदारों ने दस दस फीट तक सामान जनता के फुटपाथ पर पर रखा है।
दिए व्यवस्थाओं को करने के निर्देश
त्रिवेणी रोड कल्याण नगर के सामने नवीन सब्जी बाजार का कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवीन बाजार में मूलभुत सुविधाऐं उपलब्ध कराए जाने निर्देश संबंधित को दिए गए ताकि विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
7 दिन तक किसी से भी वसूली नहीं
यातायात को व्यवस्थित किए जाने के लिए फल-सब्जी का विक्रय सैलाना ब्रीज के नीचे, साक्षी पेट्रोल पम्प के सामने, विनोबा नगर ग्रीड के पास व त्रिवेणी रोड कल्याण नगर के सामने चिह्नित किए गए। फल-सब्जी विक्रय हेतु 241 सब्जी व 31 फल विक्रेताओं ने 4 मई को अपना पंजीयन कराया। निगम द्वारा 4 बाय 4 के ब्लॉक बनाकर उन्हे व्यवस्थित रूप से बैठाया गया है। जिसके तहत 150 सब्जी व 45 फल विक्रताओं द्वारा अपना प्रारंभ कर दिया गया है साथ ही नागरिकों ने भी फल-सब्जी क्रय करना प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा नवीन फल-सब्जी मण्डी में सब्जी-फल विक्रेताओं से 7 दिवस तक किसी प्रकार की बाजार बैठक वसूली नहीं की जाएगी।
पुराने दुकानदारों का आवंटन में प्राथमिकता
निगमायुक्त श्री झारिया को पेयजल की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। सब्जी विक्रेताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पुराने दुकानदारों को स्थान आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी। नवीन विक्रेताओं को भी स्थान मिलेगा। कलेक्टर द्वारा निगम अधिकारियों को सब्जी विक्रेताओं के लिए नियोजित ढंग से व्यवस्था करने के निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व कलेक्टर पुरुषोत्तम ने सैलाना ब्रिज तथा राम मंदिर क्षेत्र में भी निरीक्षण किया।