₹60 लीटर का पेट्रोल लेने के लिए लगी युवाओं की कतारें, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
हरमुद्दा
इंदौर, 26 मई। गुरुवार को इंदौर में कुछ विशेष पेट्रोल पंप पर ₹60 लीटर का पेट्रोल लेने के लिए युवा वर्ग की कतारें लग गई युवाओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। सस्ते भाव का पेट्रोल उपलब्ध कराया एक प्रदर्शन के तहत कांग्रेस ने।
महंगाई के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस द्वारा परशुराम वाटिका के पास मरीमाता चौराहे पर पेट्रोल डीजल में मूल्यवृद्धि पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की खास बात यह रही कि 21 से 35 वर्ष के युवाओं को ₹60 लीटर के पेट्रोल की पात्रता के लिए टोकन बांटे गए। युवाओं से फार्म भी भरवाए गए और तत्पश्चात उन्हें टोकन दिए गए। बाइक पर एक पर्चा भी चिपकाया गया। इसके बाद में पेट्रोल पंप पर गए, जहां पर काफी भीड़ लग गई। व्यवस्था के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
टैक्स के रूप में बढ़ा रही सरकार महंगाई
आयोजन कर्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं अभिभाषक प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि पेट्रोल का वास्तविक मूल्य ₹60 लीटर ही है सरकार द्वारा ₹50 रुपए टैक्स से लिया जा रहा है। महंगाई सरकार टैक्स वसूल कर बढ़ा रही है। इस प्रकार के प्रदर्शन के दौरान तकरीबन 1000 युवाओं ने ₹60 लीटर का पेट्रोल बाइक में भरवाया।