दूसरी बार भाजपा की हुई जीत, श्री डामोर 90 हजार 636 मतों से जीते, विजय जुलूस 24 की शाम को

हरमुद्दा
रतलाम, 24 मई। लोकसभा चुनाव में रतलाम झाबुआ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर 90 हजार 636 मतों से निर्वाचित हुए हैं। श्री डामोर ने कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को हराया है। श्री डामोर को 6 लाख 96 हजार 103 मत मिले जबकि श्री भूरिया को 6 लाख 5 हजार 467 मत मिले है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत और पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद गुमानसिंह डामोर की जीत पर 24 मई की शाम को 5.30 बजे बजाज खाना से विजय जुलूस निकाला जाएगा
विजय जुलूस द्वारा मतदाताओं का आभार व्यक्त करेगी।
विधानसभा प्रभारी प्रेम उपाध्याय ने बताया कि लोकसभा चुनाव में रतलाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने लगातार प्रचण्ड बढ़त हासिल की है। कार्यकर्ताओं में इससे अपार उत्साह है। विजय जुलुस में विधायक चेतन्य काश्यप एवं जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा के नेतृत्व में निकलेगा। इसमें विधायक दिलीप मकवाना, महापौर डॉ सुनीता यार्दे सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। विजय जुलूस बजाज खाना से तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखीपुल, घास बाजार, माणकचौक, न्यू क्लॉथ मार्केट, गणेश देवरी, रानीजी का मंदिर होते हुए नाहरपुरा  पहुंचकर सम्पन्न होगा।
कार्यकर्ताओं से आह्वान
जिला महामंत्रीद्वय मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, जयवन्त कोठारी, संतोष पोरवाल ने कार्यकर्ताओं से जुलूस में अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *