पर्यावरण संरक्षण का अनूठा प्रयास : सैकड़ो सीड्स बॉल बना दी आनंद के साथ युवाओं ने, बारिश की नमी से स्वत ही होने लगेगी अंकुरित
⚫ वे हाथ होते हैं बहुत सुंदर जो करते हैं पौधारोपण : पर्यावरणविद डॉ. पुरोहित
⚫ सीड्स बॉल कार्यशाला हुआ आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 29 मई। पर्यावरण संरक्षण की आदत लोगों की जीवनशैली में शामिल हो। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रतलाम आनंद क्लब द्वारा सीड्स बॉल कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के माध्यम से सभी आयु वर्ग की महिला, पुरुष व बच्चों को बीज, खाद व मिट्टी के सही अनुपात से सीड बॉल बनाना सिखाया गया। जैसे ही बारिश या नमी इन पर पड़ती है, ये अंकुरित होना शुरू हो जाते हैं।
आनंद क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्निहोत्री ने हरमुद्दा को बताया कि बड़े पैमाने पर किया जाने वाला पौधारोपण खर्चीला व श्रमसाध्य होता है। उसके लिए पौधों को प्लास्टिक की थैली में लपेटा जाता है, जबकि सभी जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाता है। सीड बॉल कम खर्चीला, बिना प्लास्टिक का होने से बहुत उपयोगी है। कार्यशाला में करीब 507 सीड बॉल बनाई गई। अलग अलग पौधों के बीजों से बनी बॉल में करंज, सहजन, सीताफल, आम, इमली के बीजों को डाला गया। आनंदम सहयोगी पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया ने बच्चों की मदद से बीज एकत्रीकरण किया।
पर्यावरणविद ने किया उत्साहवर्धन
कार्यशाला में मुख्य रूप से पर्यावरण भी डॉ. खुशहाल सिंह पुरोहित मौजूद रहे और उन्होंने उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि वे हाथ बहुत सुंदर होते हैं जो पौधारोपण करते हैं।
उत्तम गुणवत्ता का बीज जरूरी
प्रशिक्षक संदीप नारले ने बताया कि सीड बॉल को किसी भी खाली स्थान पर या जंगल में भी फेंका जा सकता है और इसके लिए जंगल के अंदर भी जाना जरूरी नहीं होता। इसके लिए उत्तम क्वालिटी के बीज लेना आवश्यक है।
अनूठी पहल से लौटेगा धरती का हरित श्रृंगार
म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि इस अनूठी पहल से निश्चित ही धरती को उसका हरित श्रृंगार लौटा सकेंगे। इन सीड बॉल को बारिश प्रारंभ होने पर रोपित करेंगे ।
स्कूल में भी आयोजित की जाएगी इस तरह की कार्यशाला
इन्होंने किया सीड्स बाल बनाने में सहयोग
कार्यशाला में म.प्र. जन अभियान परिषद , पर्यावरण टोली के सदस्य, खुशी एक पहल संस्था, हर उम्र के बच्चे व पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए। रतलाम आनंद क्लब के अमित, ईश्वर सिंह राठौर , डॉ. अनामिका सारस्वत , सुनीता नारले, ललिता कदम, अशोक मेहता, प्रतिभा आप्टे, अमन माहेश्वरी, भूपेंद्र गहलोत, अनुभव चतुर्वेदी, प्रगति नेचुरल संस्था से शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, फ़िल्म कलाकार गगन वर्मा ने सीड्स बॉल बनाने में सहयोग किया।