मिशन यात्री सुरक्षा : तीन प्रकरणों में रेलवे सुरक्षा बल को मिली बड़ी कामयाबी, शिकायत पर पुलिस हुई सक्रिय और तीन चोर को किया गिरफ्तार
⚫ अपराधों के रोकथाम एवं डिटेक्शन के लिए टीओपीबी-थेफ्ट ऑफ पैसेंजर बिलॉंगिंग टीम का गठन
हरमुद्दा
रतलाम, 6 जून। रतलाम मंडल के उज्जैन पोस्ट पर मिली तीन शिकायतों पर पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए ना केवल 3 चोर को पकड़ा बल्कि उनके कब्जे से चोरी की गई सामग्री भी जब्त की गई। इस कार्य में सुरक्षा बल, जीआरपी एवं टीओपीबी टीम ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया वही सीसीटीवी फुटेज से चोरों तक पहुंचने में काफी मदद मिली। तीनों रेलयात्री शिकायत कर्ताओं को उनकी वस्तुएं दी गई।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर मिशन यात्री सुरक्षा के तहत अपराधों के रोकथाम एवं डिटेक्शन के लिए टीओपीबी-थेफ्ट ऑफ पैसेंजर बिलॉंगिंग टीम का गठन किया गया। इस टीम की सतत निगरानी एवं प्रकरणों की विस्तृत अध्ययन एवं सतर्कता के कारण कई प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण किया गया है।
शिकायत पर हुए सक्रिय और पकड़ा चोर को, कब्जे से जब्त किया मोबाइल और नगदी
⚫ प्रथम प्रकरण में 05 जून, 2022 को मूकबधिर यात्री मांगीलाल जैन उम्र 25 वर्ष ने उज्जैन स्टेशन पर सोते समय जेब मे से एम.आई. कम्पनी का मोबाइल कीमत 11,000/- रुपये ,800/-रुपये नगद एवं कीमती दस्तावेज चोरी होने की शिकायत रेलवे सुरक्षा बल उज्जैन पोस्ट पर की गई। टीओपीबी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उज्जैन पोस्ट के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने पर 04:32 से 4:44 बजे के मध्य एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। आस पास गहन तलाशी करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को उज्जैन स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया मालगोदाम साइड से समय लगभग 07.00 बजे पकड़ा। उज्जैन पोस्ट लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम असलम पिता जान मोहम्मद कुरेशी उम्र 42वर्ष निवासी अजमेर दरगाह के पास ,अजमेर (राज) बताया। उसके पास से उक्त फरियादी यात्री का MI कम्पनी का मोबाइल,800/-रुपए नगद एवं दस्तावेज बरामद किया।
सीसीटीवी फुटेज से पहुंचे संदिग्ध तक
⚫ दूसरे प्रकरण में 05 जून, 2022 को यात्री सत्येंद्र कुमार पिता हरपाल सिंह उम्र 30 वर्ष, उज्जैन स्टेशन पर सोते समय जेब में से 1300/-रुपये नगद एवं कीमती दस्तावेज चोरी होने की शिकायत रेलवे सुरक्षा बल को की गई। टीओपीबी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उज्जैन पोस्ट के सीसीटीवी के फुटेज का विश्लेषण करने पर समय 01:44 से 01:55 के मध्य एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी करता दिखाई दिया। आसपास गहन तलाशी करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्तियो को उज्जैन स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया मेन रोड से समय लगभग 09.00 बजे पकड़ा। उज्जैन पोस्ट लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक मीणा पिता तुलसी राम मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी म न 14 खेड़ी,उरावर मंडी तह. सीवर जिला राजगढ़ (मप्र)बताया। उसके पास से उक्त फरियादी यात्री के 1300/-रुपये नगद एवं दस्तावेज बरामद किया गया तथा उज्जैन पोस्ट के माध्यम से लिखित मेमो के तहत जीआरपी उज्जैन को सुपुर्द किया।
गहन पूछताछ में कबूला चोरी करना
⚫ तीसरे प्रकरण में 05 जून, 2022 को यात्री प्रदीप पिता भगवान पुरी गोस्वामी उम्र 18 वर्ष निवासी गेंहू खेड़ी द्वारा उज्जैन स्टेशन पर पीठु बैग जिसमे 3,800/-रुपये नगद एवं कीमती दस्तावेज(10th,12th,BA मार्कशीट अन्य दस्तावेज) चोरी होने की शिकायत रेलवे सुरक्षा बल उज्जैन पोस्ट पर किया । टीओपीबी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उज्जैन पोस्ट के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने पर समय 01:52 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति बैग चोरी करता दिखाई दिया। आसपास गहन तलाशी करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्तियो को उज्जैन स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के पास बस स्टैंड से समय लगभग 15.00 बजे पकड़ा। उज्जैन पोस्ट लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल पिता गोकुल उम्र 22 वर्ष निवासी सदादा, कुंदीखेड़ा, जिला उज्जैन(मप्र) बताया। गहन पूछताछ करने पर उक्त यात्री की चोरी करना कबूल किया। बैग ,कीमती दस्तावेज नाली में फेंकना बताया।उसके पास से उक्त फरियादी यात्री के 3,800/-रुपये नगद बरामद किया एवं उसकी निशानदेही पर रेलवे स्टेशन के बाहर नाली में से कीमती दस्तावेज बरामद किया।
तत्काल कार्रवाई में पकड़ाए चोर
जनसंपर्क अधिकारी श्री मीणा ने बताया कि तीनों प्रकरणों में रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी एवं टीओपीबी टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई एवं सीसीटीवी फुटेज की गहनता से विश्लेषण करने पर यात्री के सामान चुराने वाले को पकड़ा गया।
इन्होंने निभाई सक्रिय भूमिका
इस कार्य में सहायक उपनिरीक्षक हरिनारायण चौधरी, मुख्य आरक्षक धर्मेंद्र चौधरी, योगेंद्र यदुवंसी,आरक्षक राजेश मीणा, निर्भय राम ने सक्रिय भूमिका निभाई।