अपहरण : अपनी पार्टी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने के लिए जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण

⚫ कांग्रेस और परिजनों का आरोप पुलिस ले गई सदस्यों को

⚫ एसपी ऑफिस के समक्ष दिया धरना

हरमुद्दा
मुरैना,29 जुलाई। प्रदेश भर में शुक्रवार 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना है। अपनी पार्टी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने के लिए जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण हो गया है। कांग्रेस और परिजनों का कहना है कि सदस्यों को पुलिस ले गई। इसके बाद एसपी ऑफिस के समक्ष धरना भी दिया गया।

धरना प्रदर्शन करते कांग्रेस जन

मिली जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के कांग्रेस समर्थित दो जिला पंचायत सदस्यों का कैलारस व जौरा क्षेत्र से अपहरण हो गया। लापता जिपं सदस्यों के स्वजन व कांग्रेस नेता मुरैना पुलिस पर अपहरण के आरोप लगा रही है।

एसपी ऑफिस के समक्ष दिया धरना

जिपं सदस्यों को वापस लौटाने की मांग लेकर गुरुवार की शाम से एसपी आफिस में धरना देकर बैठ गए, जो देर रात तक जारी रहा।श्योपुर में शुक्रवार को जिपं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हैं।

मामा के घर से ले गए सदस्य को

श्योपुर जिपं के वार्ड 7 का सदस्य संजीव शाक्य कैलारस में अपने माना रमेश चंद शाक्य के घर आया हुआ था। बकौल रमेश चंद बुधवार-गुरुवार की रात 2 बजे कैलारस थाने के आरक्षक शिवकुमार जाट व अशोक पाल 6-7 अज्ञात लोगों के साथ आए और संजीव शाक्य को पीटते हुए जबरन ले गए। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने कैलारस थाने का घेराव व हंगामा किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच सिकरौदा-भटपुरा के बीच एमएस रोड से श्योपुर के ही दूसरे जिपं सदस्य गिरधरी बैरवा का अपहरण हो गया। गिरधर बैरवा के साथ गाड़ी में बैठे श्योपुर के ही दूसरे जिपं सदस्य सुरेश लालावत व कांग्रेस नेता गिर्राज चौपना ने एसपी आशुतोष बागरी को बताया कि दो गाड़ियों में कुछ लोग आए। एक गाड़ी से जौरा, कैलारस और चिन्नाौनी थाने की टीम उतरी।

सदस्य को मारे चाटे और नकाबपोश के कर दिया हवाले

चिन्नाौनी थाना प्रभारी अविनाश राठौर ने जिपं सदस्य गिरधरी बैरवा को चांटे मारे और दूसरी गाड़ी में बैठे 5-6 नकाबपोशों के हवाले कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के साथ मुरैना विधायक राकेश मावई, सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह, सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह और दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जसवीर गुर्जर आदि ने एसपी आशुतोष बागरी से जिपं सदस्यों को ढूंढकर लौटाने की गुहार लगाई।

एसपी के गोलमाल जवाब से नाराज

एसपी के गोलमोल जवाबों से नाराज कांग्रेस नेता एसपी आफिस के दरवाजे पर ही धरना देकर बैठ गए। उधर एसपी शुक्रवार को हाईकोर्ट में होने वाली पेशी की तैयारी का हवाला देकर कार्यालय छोड़कर घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *