संगीत विभाग का अनुकरणीय प्रयास : 6 रागों पर बनाए गीत बने प्रेरणादायक,  आजादी के अमृत महोत्सव को बनाया खास

⚫ स्व लिखित गीतों को स्वरों से  सजाया बी वर्षा और स्नेहा पंडित शहीद विद्यार्थियों ने

⚫ संगीत के जानकार और शौकीनों के लिए अनुपम उपहार

हरमुद्दा
रतलाम, 9 अगस्त। संगीत के जानकार और शौकीनों के लिए अनुपम उपहार प्रस्तुत किया है शासकीय कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग ने। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्व लिखित गीतों को स्वरों से सजाकर अनुकरणीय प्रयास किया है। विभिन्न रागों से 6 गीतों को स्वरों से सजाया संगीत विभाग की डॉ. बी. वर्षा, डॉ. स्नेहा पंडित सहित विद्यार्थियों ने। गीतों के एल्बम को यूट्यूब पर जारी किया गया है।

आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर देशभक्ति पूर्ण गीतों का वीडियो जारी करते हुए प्राचार्य डॉ. आर.के. कटारे ने बताया कि इसे महाविद्यालय के संगीत विभाग के प्राध्यापकों के निर्देशन में तैयार किया गया है।

हंसध्वनि, बैरागी भैरव, देस, हिंडोल, मधुकौस एवं शिवरंजनी रागों पर गीतों को किया स्वरबद्ध

देशभक्ति पूर्ण गीतों के गुलदस्ते बनाने वाले जानकार

देशभक्ति पूर्ण गीतों के गुलदस्ते को डॉ. वर्षा एवं डॉ. पंडित द्वारा शब्दांकित एवं स्वरांकित किया गया है, जिसमें छ: गीतों को सम्मिलित किया गया है, जो क्रमशः हंसध्वनि, बैरागी भैरव, देस, हिंडोल, मधुकौस एवं शिवरंजनी रागों पर स्वरबद्ध किए हैं। हारमोनियम पर डॉ. रोहित चावरे तथा तबले पर विवेकानन्द उपाध्याय, सुधाकर पौराणिक द्वारा संगत की गई है। इन गीतों को महाविद्यालय के संगीत विभाग की भूतपूर्व एवं वर्तमान छात्राओं ने स्वर दिया है। वीडियो का फिल्मांकन महाविद्यालय परिसर, संगीत विभाग एवं वनस्पति उद्यान में किया गया है।

गीतों को स्वर देती हुई छात्राएं

यह थे मौजूद

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. सुरेश कटारिया, प्रो. सुषमा कटारे, डॉ अनिल जैन, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. अनामिका सारस्वत, प्रो. नीलोफर खामोशी, डॉ सुनीता श्रीमाल, डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, प्रो. नारायण विश्वकर्मा, डॉ. बी.एस. बामनिया, प्रो. मेघा आचार्य, प्रो. रितिका श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य तथा छात्राएँ उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *