बेलगाम भाजपाई : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़े, पुलिस और गार्ड्स को धमकाया

दर्शनार्थी हुए परेशान
राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने शक्ति प्रदर्शन
हरमुद्दा
उज्जैन, 10 अगस्त। महाकाल मंदिर में बुधवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भारी उत्पात मचाया। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और बैरिकेड को तोड़ते हुए नंदीगृह तक पहुंच गए। इसके चलते महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सुबह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। तब कुछ कार्यकर्ता उनके साथ मंदिर में चले गए थे लेकिन जो बाहर रह गए। उस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता भी उनके सामने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अपनी ताकत का उपयोग करते हुए भारी उत्पात मचाया। बेलगाम हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड के साथ झूमा झटकी की। नियंत्रित करने के लिए लगाए गए बेरीकेट को तोड़ते हुए नंदी गृह तक पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान जिम्मेदार अधिकारियों को फोन भी लगाए गए लेकिन वह बंद मिले और जिनके फोन पर रिंग बजी उन्होंने उठाना मुनासिब नहीं समझा।
तो उन्हें कर दिया निलंबित
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा विधायक रमेश मेंदोला दर्शन करने के लिए गर्भगृह तक पहुंच गए थे, तब गर्भगृह निरीक्षक विजय डोडिया और प्रोटोकॉल कर्मचारी घनश्याम हाड़ा को निलंबित कर दिया था। क्योंकि श्रावण शुरू होने के पहले ही मंदिर प्रशासन में निर्देश जारी कर दिए थे कि कोई भी गर्भगृह तक नहीं जाएगा