विद्यार्थियों में हमेशा साथ मिलकर चलने की होनी चाहिए भावना
⚫ गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के आयोजन में पुलिस अधीक्षक ने कहा
⚫ 3000 बच्चों को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज
हरमुद्दा
रतलाम, 10 अगस्त। प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए पर हमेशा स्वस्थ होना चाहिए। मानव स्वभाव संघर्ष का है। उन्नति का है। हमें कभी अकेला नहीं चलना चाहिए। सभी को साथ में लेकर चलने की भावना रखना चाहिए। हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारे सम्मान का प्रतीक है हमारी शक्ति का प्रतीक है। हमारी उन्नति का प्रतीक है।
यह विचार पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने व्यक्त किए। श्री तिवारी श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बरवड़ रोड स्थित खालसा सभागृह में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज वितरित कर रहे थे।
दीप प्रज्वलन से शुरुआत
कार्यक्रम के प्रारंभ में एसपी तिवारी, समिति अध्यक्ष गुरनाम सिंह डंग प्राचार्य, डॉ. रेखा शास्त्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
3000 बच्चों को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज
इस अवसर पर बच्चों को 3000 से अधिक राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। एसपी तिवारी का स्वागत अध्यक्ष गुरनाम सिंह डंग, देवेंद्र वाधवा, हरजीत चावला, सुरेंद्र सिंह भामरा, जसपाल सिंह सलूजा, प्रधान अध्यापिका सुनीता तोमर आदि ने किया। संचालन सीमा भाटी ने किया। आभार प्रवक्ता सुरेंद्र भामरा ने माना ।