दिल दहला देने वाला हादसा : दो पहिया वाहन सवार पिता-पुत्री को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

⚫ अनाज व्यापारी हैं पिता,

⚫ शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

हरमुद्दा
रतलाम,12 अगस्त। महू नीमच मार्ग के प्रताप नगर ब्रिज पर शुक्रवार शाम को दो पहिया वाहन सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने टक्कर मार दी। पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। दिल दहला देने वाले हादसे को देखकर लोगों की रूह कांप उठी। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

ओमवीर प्रजापत
युक्ति प्रजापत

जानकारी के अनुसार  स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के प्रतापनगर ब्रिज पर शुक्रवार शाम ट्रक की टक्कर से दोपहिया वाहन (स्कूटर) पर सवार 40 वर्षीय अनाज व्यापारी ओमवीर प्रजापत व उनकी आठ वर्षीय पुत्री युक्ति प्रजापत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।

पत्नी है मुख्य डाकघर में पदस्थ

मृतक ओमवीर प्रजापत पुत्र निरंजन प्रजापत निवासी मंगलम सिटी कालोनी महू रोड स्थित कृषि मंडी में अनाज का व्यापार करते हैं। उनकी पत्नी सोनल मुख्य डाकघर में पोस्टल असिस्‍टेंट के पद पर पदस्थ है। ओमवीर प्रजापत शुक्रवार शाम करीब पांच साल की इकलौती बेटी युक्ति को स्कूटर पर बैठाकर बाजार की तरफ आ रहे थे। तभी खाचरौद की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। इससे वे दोनों स्कूटर सहित नीचे जा गिरे और ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ट्रक में फस गया दो पहिया वाहन

स्कूटर ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाये गए। पुलिस ने स्कूटर को अलग किया और ट्रक को भी सड़क से साइड में करवाकर यातायात चालू कराया।

कुछ माह पहले ही आई थी पत्नी

ओमवीर प्रजापत की पत्नी सोनल महाराष्ट्र में डाक विभाग में पदस्थ थी और आठ-नौ माह पहले ही स्थानांतरित होकर रतलाम आई हैं। ओमवीर के पिता पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी है। टीआइ किशोर पाटनवाला, एसआई मुकेश सस्तिया, अशोक दीक्षित, पोस्टआफिस के अधिकारी व कर्मचारी और बड़ी संख्या में परिचित व अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिए। शव पोस्टमार्टम रूम में रखे गए हैं। शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *