वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे अनुकरणीय उत्सव परंपरा : विद्यार्थियों ने मंदबुद्धि छात्र छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन उत्सव, एक पैर पर नृत्य कर किया अभिभूत -

अनुकरणीय उत्सव परंपरा : विद्यार्थियों ने मंदबुद्धि छात्र छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन उत्सव, एक पैर पर नृत्य कर किया अभिभूत

⚫ जन चेतना परिषद मूक बधिर पंप बच्चे पहुंचे श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी

⚫ एकेडमी के पदाधिकारियों ने 2 विद्यार्थियों की फीस करवाई जमा पूरे वर्ष की

हरमुद्दा
रतलाम, 18 अगस्त। रक्षाबंधन उत्सव मनाकर छात्रों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया। मंदबुद्धि विद्यालय की छात्रा कुमारी दीक्षिका गोस्वामी ने एक पैर पर नृत्य किया। वहीं अन्य छात्रों ने मोनो एक्टिंग प्रस्तुत की। अनुकरणीय उत्सव की परंपरा शुरू हुई गुरु तेग बहादुर एकेडमी स्कूल में।

जन चेतना परिषद द्वारा संचालित बधीर एवं मंदबुद्धि विद्यालय के छात्र छात्राएं अरविंद मार्ग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी पहुंचे तथा उन्होंने एकेडमी के बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन त्योहार मनाया।

दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ

समित समिति प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह तथा स्कूल अध्यक्ष एम एल दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष वीके माहेश्वरी ने मां सरस्वती व गुरु तेग बहादुर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।

रक्षा सूत्र बांधे एक दूसरे को

रक्षा सूत्र बांधते हुए छात्र छात्राएं

इस अवसर पर मंदबुद्धि विद्यालय की छात्रा सानिया, आयशा, माहिम, शैली, चंचल, कुलसुम, कृषिका, शैली आदि को एकेडमी के छात्रों अभिनव सिंह भदोरिया, रूद्र प्रताप सिंह आंजना, प्रत्युष शर्मा, विवान झालानी, अभियाश वर्मा, आराध्य सोनी, तनिष्क नाथानी को राखी बांधी।

विद्यार्थियों को किए उपहार भेंट

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने स्कूल अध्यक्ष एम एल दुबे को 2 विद्यार्थियों की पूरे वर्ष की फीस प्रदान की तथा अन्य विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किए।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में समिति सचिव देवेंद्र सिंह वाधवा प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, सदस्य भूपेंद्र सिंह बग्गा, शिक्षा सलाहकार ओम प्रकाश मिश्र, अनिल सारस्वत, प्रधानाध्यापक सतीश तिवारी, एकेडमी प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री, प्रधानाध्यापिका सुनीता तोमर आदि मौजूद थे। संचालन सतीश तिवारी व सीमा भाटी ने किया व आभार बीके माहेश्वरी ने माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *