सामाजिक सरोकार : श्याम माहेश्वरी को मिला आशा कोटिया सृजन सम्मान
⚫ जनवादी लेखक संघ का आयोजन
⚫ श्री माहेश्वरी की रचनाधर्मिता पर किया विमर्श
हरमुद्दा
रतलाम, 28 अगस्त। रचनाकार की निरंतरता और उसकी सक्रियता ही उसे कामयाब बनाती है। वरिष्ठ कवि श्याम महेश्वरी की 93 वर्ष की उम्र में भी साहित्य के प्रति सक्रियता अनुकरणीय है। उनके सम्मान रतलाम के पूरे साहित्य जगत का सम्मान हुआ है।
यह विचार नगर के वयोवृद्ध कवि श्याम माहेश्वरी पर एकाग्र कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। जनवादी लेखक संघ इंदौर एवं जनवादी लेखक संघ रतलाम इकाई के इस संयुक्त आयोजन में श्री माहेश्वरी को जलेसं इंदौर द्वारा स्थापित ‘आशा कोटिया सृजन सम्मान-2020’ से सम्मानित किया गया। समकालीन हिंदी कविता एवं श्याम माहेश्वरी की रचनाधर्मिता को रेखांकित करते हुए श्री माहेश्वरी की रचनाधर्मिता पर विमर्श किया गया।
इन सभी ने किया सम्मानित
जनवादी लेखक संघ इंदौर के अध्यक्ष रजनी रमण शर्मा, रतलाम इकाई के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, सचिव रणजीत सिंह राठौर सहित वरिष्ठ रचनाकार बहादुर पटेल, नीलोत्पल , रजनी रमण शर्मा, प्रदीप मिश्र, सुरेश उपाध्याय, प्रदीप कांत, देवेंद्र रणवा, जनेश्वर , रतन चौहान, सिद्दीक़ रतलामी, रणजीत सिंह राठौर, प्रणयेश जैन, आशीष दशोत्तर ने श्री माहेश्वरी को सम्मानित किया। आयोजन में रतलाम के सुधि श्रोता बड़ी संख्या में मौजूद थे।