दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने कुचला यात्रियों को, 7 की मौत
⚫ दर्शन करने जा रहे थे सभी यात्री
⚫ मुख्यमंत्री ने जताया दुख, समुचित उपचार के दिए निर्देश
⚫ राहत राशि देने की हुई घोषणा
हरमुद्दा
शुक्रवार, 2 सितंबर। गुजरात के अरवल्ली जिले में शुक्रवार सुबह अंबाजी की तरफ जा रहे सात तीर्थयात्रियों को एक कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसे में सात अन्य तीर्थयात्री और उन्हें कुचलने वाली इनोवा कार का चालक घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए राहत राशि देने तथा समुचित उपचार कराने की बात कही है।
अधिकारी के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग छह बजे अरवल्ली को बनासकांठा जिले से जोड़ने वाली सड़क पर हुआ, जहां प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि तीर्थयात्री पंचमहल जिले की कलोल तहसील से ताल्लुक रखते थे।
मुख्यमंत्री ने यात्रियों की मौत पर जताया दुख
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। बयान में बताया गया है कि पटेल ने घायलों में से प्रत्येक के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अरवल्ली जिला कलेक्टर को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
भादरवी पूनम पर होता है मेले का आयोजन
बनासकांठा में प्रसिद्ध धर्मस्थल अंबाजी में पवित्र माने जाने वाले श्री वीसा यंत्र की पूजा की जाती है और यहां कोई मूर्ति नहीं है। कहा जाता है कि इस यंत्र को कोई भी नग्न आंखों से नहीं देख सकता है। यंत्र की फोटोग्राफी करना प्रतिबंधित है। यहां 5 सितंबर से 6 दिनों के लिए भादरवी पूनम मेले का आयोजन होना है। इस सिलसिले में मेले में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु अंबाजी पहुंच रहे हैं।