तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के पद स्थापना आदेश जारी

हरमुद्दा
रतलाम 12 जून। प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर ने जिले में पदस्थ तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए है। इसके अनुसार तहसीलदार किरण वरवड़े को रतलाम शहर से प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख, भगवान सिंह ठाकुर को विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत प्रभारी तहसीलदार बाजना पर पदस्थापना दी गई है।
नायब तहसीलदार रुपाली जैन रतलाम ग्रामीण से टप्पा नामली, रानू माल टप्पा मुंदड़ी से सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर नवनियुक्त हुए नायब तहसीलदार वंदना हरित को जावरा, आनंद जायसवाल को टप्पा बड़ावदा, मुकेश सोनी को टप्पा मूंदड़ी, नवीन गर्ग को रतलाम शहर एवं राजेश श्रीमाल को टप्पा शिवगढ़ पर पदस्थापना दी गई है।

रूपनिया खाल जलाशय में मत्स्य पालन पट्टे के लिए 26 जून तक आवेदन करें
रतलाम 12 जून। जिला पंचायत रतलाम के स्वामित्व के रूपनिया खाल सिंचाई जलाशय मछली पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन जिला पंचायत रतलाम में 26 जून तक प्रस्तुत कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए सहायक संचालक मत्स्य उद्योग रतलाम से संपर्क कर सकते है। रुपनिया खाल सिंचाई जलाशय 239 हेक्टेयर में है। आवंटन में वंशानुगत मछुआ जाति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग को क्रमशः प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *