प्री मानसून: तेज गर्मी से राहत तो बिजली गिरने आफत, हरथल में युवक व बालक घायल

हरमुद्दा
रतलाम,12 जून। बुधवार को 4 बजे बाद प्री मानसून की बारिश होने आमजनों को तेज गर्मी से राहत मिली है तो बिजली गिरने आफत भी हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से हरथल में युवक व बालक घायल हुआ है।
शहर में दोपहर 2 बजे बाद से मौसम में बदलाव आने लगा था। बादल के कारण उमस होने शहरवासी परेशान रहे। हवा चलने से राहत मिली। 4 बजे से शहर तथा जिले के अंचल में भी बारिश हुई। सिविल इंजीनियर इसहाक खान भय्यू भाई ने बताया कि शहर में भी दो बत्ती, आनन्द कॉलोनी क्षेत्र में शाम 5.30 बजे तक तीन चार बार बारिश गई। जबकि दीनदयाल नगर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। फिर 6 बजे बाद से 30 मिनट तक अच्छी बारिश हुई। IMG_20190612_201607बच्चों ने भीगकर बारिश का आनंद लिया। 6 दिन से 45 डिग्री के आसपास की तपिश से हलाकान आमजनों को बारिश होने से काफी राहत मिली, लेकिन उमस से बेचैन रहे। बुधवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 28. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम 43.6 व न्यूनतम 27.6 था।

दो घायल, जिला चिकित्सालय में भर्तीScreenshot_2019-06-12-20-18-07-021_com.miui.gallery
रावटी से “हरमुद्दा” के साथी पुरुषोत्तम पांचाल ने बताया कि सवा चार बजे से तेज आंधी के बाद क्षेत्र में बारिश हुई।
रवि पिता रामा कटारा 19 साल तथा आयुष पिता भुरजी कटारा 11 साल निवासी हरथल आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए है। उपचार के चिकित्सालय में भर्ती किया है। बारिश में भीगने से बचने के लिए ये दोनों अपने खेत पर नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर गए।दोनों को गंभीर अवस्था मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी लेकर आए। जहां डॉ. पीयूष मांगरिया द्वारा इलाज किया गया। होश में आने के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफेर किया गया।Screenshot_2019-06-12-20-17-46-487_com.miui.gallery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *