आईजी का लगा दरबार : अभी तक मिलता है केवल साइकिल भत्ता, पेट्रोल का नहीं, तो किसी ने कहा जाना ही गृह जिले में

⚫ पुलिस अमला सोशल मीडिया पर रहे सक्रिय

⚫ उज्जैन रेंज के आईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 7 अप्रैल। उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह सोमवार को वार्षिक निरीक्षण पर रतलाम पहुंचे पुलिस लाइन पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। बलवा परेड के दौरान विभिन्न निर्देश प्रदान किए। आई जी के दरबार में पुलिसकर्मी ने अपनी समस्याएं बताई वहीं आईजी ने उन्हें सलाह दी कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और आम जनता को वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहें।

पुलिस दरबार के दौरान उन्हें पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्या बताई। किसी ने कहा उन्हें गृह जिले में पदस्थापना होना चाहिए तो किसी ने कहा कि पुलिस को अभी तक साइकिल भत्ता मिलता है, अब उन्हें पेट्रोल भत्ता मिलना चाहिए। आईजी सिंह ने इन मांगों को उचित जगह पहुंचाने की बात कही।

सोशल मीडिया पर रहे सक्रिय

आईजी सिंह ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे तथा निगाह रखें सोशल मीडिया का उपयोग कर वह नागरिकों को सही वस्तुस्थिति से अवगत करवा सकती है। तथा अफवाह फैलने से रोक सकती है डीआईजी सुशांत  सक्सेना, एसपी अभिषेक तिवारी, एसपी सुनील पाटीदार सहित जिले का पुलिस अमला मौजूद था।

फोटो : राकेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *