भगवान श्री परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा : आठ राज्यों से होती हुई मध्यप्रदेश में आई रथयात्रा, विप्रजनों ने किया स्वागत, पूजन-अर्चन
⚫ यात्रा का स्वागत किया मनोज शर्मा मित्र मंडल ने
⚫ आमंत्रण रथ यात्रा मंगलवार को रवाना होगी राजस्थान के लिए
हरमुद्दा
रतलाम, 28 नवंबर। भगवान श्री परशुराम कुण्ड आमंत्रण रथयात्रा कांचीपुरम से लेेकर अरूणाचल प्रदेश तक निकाली जा रही है। सोमवार को यात्रा का रतलाम में संत रविदास चौक पर प्रवेश हुआ। विप्रजनों द्वारा रथ यात्रा विराजमान प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। विप्रजनों को अरूणांचल प्रदेश में लोहित नदी के तट पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की 51 फुट प्रतिमा स्थापना के लिए पीले चावल देकर आमंत्रण दिया।
सोमवार की शाम को संत रविदास चौक पर कांचीपुरम से निकली भगवान परशुराम रथ यात्रा 8 राज्यों से होती हुई रतलाम में पहुंची, यहां पर मनोज शर्मा मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया। मंच से मनोज शर्मा, आचार्य सत्यव्रत शास्त्री, सतीश राठौड़, डॉक्टर मुकेश राठौड़, संपादक हेमंत भट्ट, गोपाल शर्मा घुंघरू, चेतन शर्मा सहित अन्य ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
रथ यात्रा में की पूजा-अर्चना
इस दौरान महापौर, एमआईसी मेंबर विशाल शर्मा, धर्मेंद्र व्यास, पूर्व निगम अध्यक्ष सतीश पुरोहित, यात्रा शहर संयोजक संजय शर्मा, डॉ. राजेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा सतीश राठौड़, डॉक्टर मुकेश राठौड़, अनिल सारस्वत, वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार शर्मा सहित अन्य ने पूजन अर्चन कर भगवान परशुराम की आरती उतारी।
झाबुआ से किया मध्यप्रदेश में प्रवेश
सोमवार को रथ यात्रा ने मध्यप्रदेश में झाबुआ से प्रवेश किया। शाम को रतलाम रविदास चौक से शहर में प्रवेश किया। पूजन अर्चन स्वागत के पश्चात रथ यात्रा वाहन रैली के रूप में त्रिपोलिया गेट, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, माणकचौक, धानमंडी, नाहरपुरा, डालुमोदी बाजार, पैलेस रोड़ होती हुई कालिका माता मंदिर पहुंची। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जहां पर यात्रा में शामिल लोगों ने पीले चावल देकर आमंत्रण दिया।
आमंत्रण के पीले चावल किए भेंट
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी पंकज जोशी ने हरमुद्दा को बताया कि यात्रा में रामनारायण दास, माधव शर्मा, उपेंद्र दाधीच, बाबूलाल गौड़ साथ चल रहे हैं। जिन्होंने सभी को आमंत्रण के पीले चावल भेंट किए। मंगलवार को रथ यात्रा प्रात: कालिका माता से शुरू होकर सैलाना बस स्टेण्ड से सैलाना होते हुए दानपुर राजस्थान की ओर रवाना होगी।