सामाजिक सरोकार : रक्तदान शिविर में लिया नेत्रदान का संकल्प और प्रतिज्ञा की नशा नहीं करने की
⚫ जय कैलामाता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति का आयोजन
⚫ ग्रामवासियों के सहयोग से हुआ 51 यूनिट रक्तदान
हरमुद्दा
रतलाम, 24 दिसंबर। जावरा के समीप कलालिया गांव में ग्रामीणों की जागरूकता ने अनुकरणीय संदेश दिया। न केवल ग्रामीणों ने 51 यूनिट रक्तदान किया अपितु नेत्रदान का संकल्प भी लिया, वही नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प पत्र भी भरा गया।
यह सब हुआ सामाजिक सरोकार के तहत। जय कैलामाता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम के अध्यक्ष विजय शर्मा के सकारात्मक कदम से। कलालिया युवा समाज, किसान के सहयोग से हुए आयोजन की अध्यक्षता जय कैलामाता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की आभा शर्मा ने की।
आयोजन में मिला सभी का सराहनीय सहयोग
कलालिया मातृशक्ति एवं कलालिया युवा समाज सेवक एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित आरोग्य प्रकोष्ठ (जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक) मानव सेवार्थ हुए रक्तदान शिविर में समस्त ग्रामवासियो द्वारा 51 यूनिट रक्त दान हुआ।
शिविर में शासकीय जिला अस्पताल की टीम व ब्लड बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। इसके साथ ही रक्तदाताओं द्वारा नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरे गए। पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया। ग्राम कलालिया नशा मुक्त हो उसका भी संकल्प लिया ग्राम पंचायत सचिव व कलालिया मातृशक्ति, कलालिया युवा समाज सेवक, अन्य सामाजिक संगठन भारतीय किसान संघ जावरा तहसील अध्यक्ष, जन अभियान परिषद जावरा मानस सेवा समिति कलालिया आदि का भी सराहनीय प्राप्त हुआ।