सामाजिक सरोकार : जीवंत सामुदायिक जीवन, नागरिकों की जिन्दगी में करेगा आनंद का संचार, उत्सव का रहेगा उल्लास
⚫ प्रदेश के साथ ही जिले में उत्साह और उमंग से मनेगा ‘‘आनंद उत्सव-2023‘‘
⚫ 14 से 28 जनवरी तक होंगे जिले भर में विविध आयोजन
⚫ होगी फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता भी, अव्वल को मिलेंगे ₹25000
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जनवरी। जीवंत सामुदायिक जीवन, नागरिकों की जिन्दगी में आनंद का संचार करता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए 14 से 28 जनवरी के मध्य प्रदेश के साथ सम्पूर्ण जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद मनाया जाएगा। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में एक पखवाड़े तक मनाए जाने वाले उत्सव के तहत विविध आयोजन होंगे। उत्सव के तह फोटो और वीडियो प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रदेश भर में अव्वल को ₹25000 मिलेंगे।
आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने हरमुद्दा को बताया गया कि म.प्र.शासन आनंद विभाग द्वारा नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। आनंद उत्सव ग्रामीण एवं नगरीय क्षत्रों में 14 से 24 जनवरी के मध्य आयोजित होंगे।
दिव्यांग और बुजुर्गों की होगी भी भागीदारी उत्सव में
इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम 24 से 28 जनवरी के मध्य आयोजित होंगे। आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रमों में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुषो विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों, दिव्यांगो एवं बुजुर्गो की भागीदारी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 2-4 पंचायतों के बीच सामुहिक रूप से आयोजन होंगे। इसके लिए कार्यक्रम आयोजन समिति गठित करने के निर्देश दिए गए।
राज्य स्तर पर अव्वल को मिलेंगे 25000
आनंद उत्सव आयोजनों के पश्चात इन कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकेंगे। राज्य स्तर पर चयनित फोटो/वीडियो को पुरस्कार राशि क्रमशः रुपए 25000/-, 15000/-, 10000/ दिए जाएंगे। कोई भी इच्छुक नागरिक राज्य आनंद संस्थान की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in के अवसर टेब पर 5 फरवरी 2023 के पूर्व अपनी स्वयं की जानकारी के साथ फोटो/वीडियो अपलोड कर सकेंगे।