… तो फिर घोट दिया मासूम का गला : तलाकशुदा महिला से की शादी, 2 महीने से नहीं जा रहा था काम पर, ढाई साल की बच्ची रोई तो पहले दीवार से सिर फोड़ा, फिर घोट दिया गला

⚫ सीने से लिपटा कर ले गया और फेंक आया झाड़ियों में ढाई साल की मासूम को

⚫ काम से पत्नी आई तो कह दिया बेटी गुम हो गई

⚫ सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज

⚫ भागने की फिराक में था मगर आ गया पुलिस की चंगुल में

हरमुद्दा
राजकोट, 10 जनवरी। सौतेले पिता ने ढाई साल की मासूम का गला घुटने के पहले उसका दीवार से सिर फोड़ दिया कारण बस इतना था कि वह चुप नहीं हो रही थी मां के लिए रोए जा रही थी। गला घुटने के बाद मासूम को सीने से लगा कर ले गया और झाड़ियों में फेंक आया। पत्नी को बताया कि बेटी गुम हो गई है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसने सौतेले पिता की करतूत से पर्दा हटा दिया।

झाड़ियों से अनन्या को लेते हुए पुलिस सहित अन्य कर्मचारी

मासूम की जान लेने का कृत्य किया है उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमित गौर ने, जोकि 8 माह पहले ही काम की तलाश में राजकोट आया था और एक फैक्ट्री में कार्य कर रहा था, जहां तलाकशुदा महिला रुक्मणी से मुलाकात हुई जिसकी छोटी बेटी अनन्या थी। मुलाकात प्रेम संबंध में बदली और 4 महीने पहले ही दोनों ने शादी कर ली। सब कुछ बढ़िया चल रहा था।

2 महीने से नहीं जा रहा था अमित काम पर

अमित 2 महीने से काम पर नहीं जा रहा था। वह घर पर ही था जबकि उसकी पत्नी रुक्मणी फैक्ट्री में कार्य करने जा रही थी। ढाई साल की अनन्या सौतेले पिता के साथ ही घर पर थी। वह मां को याद करते हुए रोए जा रही थी। बेटी का रोना सौतेले पिता को अच्छा नहीं लगा। वह चुप कराने में भी नाकाम रहा तो उसने अनन्या का सिर दीवार से फोड़ दिया। फिर भी चुप नहीं हुई तो गला घोट के मार दिया।

मासूम को झाड़ियों में फेंक कर गुम होने की कराई रिपोर्ट दर्ज

नन्हीं मासूम केशव को सीने से लिपटा कर वह जंगल की ओर चला गया और शव को झाड़ियों में फेंक कर आ गया। जब पत्नी आई तो उसे कहा गया कि अनन्या कहीं गुम हो गई है दोनों तत्काल रिपोर्ट लिखाने गए।

मासूम के हत्यारे को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में अनन्या को ले जाता हुआ अमित

मासूम के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें अमित स्वयं अनन्या को लेकर जाता हुआ नजर आया। तब तक अमित घर छोड़कर भाग गया था। अनन्या का शव पुलिस को झाड़ियों से मिला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की। मेहसाणा रेलवे स्टेशन पर अमित को धर दबोचा। अमित यहां से उत्तर प्रदेश अपने गांव भाग रहा था। पुलिस ने मासूम के हत्यारे अमित को गिरफ्तार किया, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *