तीन की नृशंस हत्या : रेलकर्मी पति ने दूसरी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर शव को दफनाया घर में

⚫ पड़ोसियों की शिकायत पर संदेह की सुई घूमी

⚫ रविवार की शाम को हुई खुदाई, तीनों के शव निकले

⚫ हत्यारा और उसका सहयोगी गिरफ्तार

⚫ तीनों के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज

⚫ पहली पत्नी का मामला कोर्ट में

हरमुद्दा
रतलाम, 22 जनवरी। एक रेलकर्मी में करीब 2 महीने पहले अपनी दूसरी पत्नी और दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं तीनों के शव को अपने घर में ही दफन कर दिया। ऐसे रहने लगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। आस-पड़ोस के लोगों ने जब पुलिस को शिकायत की तो पूछताछ हुई। हत्यारे ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने रविवार शाम को घर में खुदाई के पश्चात तीनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने हत्यारे रेलकर्मी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी जानकारी देते हुए

घटनाक्रम हुआ शहर के कनेरी रोड स्थित विंध्यवासिनी कॉलोनी में। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी कि रेल कर्मचारी अपने परिवार के साथ विंध्यवासिनी कॉलोनी में रहता है लेकिन डेढ़ दो महीने से उसकी पत्नी और बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं।

आरोपी ने गुनाह किया कबूल

पुलिस को मिली जानकारी के बाद शंका की सुई भूमि और रेलकर्मी सोनू तलवाड़े पिता रमेश तलवाडे ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसकी दूसरी पत्नी निशा और 7 वर्षीय अमन और 4 वर्षीय खुशी की हत्या कर दी है और शव को घर में ही दफन कर दिया ताकि किसी को पता ना चले। कड़ी पूछताछ में सोनू ने बताया कि इस कार्य में उसका सहयोग बंटी कैथवास ने किया है। पुलिस ने हत्या में सहयोग करने तथा साक्ष्य छिपाने आरोप में उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

शाम को हुई खुदाई तो निकले तीनों के शव

आरोपी की निशानदेही पर रविवार की शाम को एसपी तिवारी के नेतृत्व में सीएसपी, चारों थाने के टीआई, एफएसएल टीम इत्यादि बडी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी ने जहां शव को दफनाया था, वहां पर खुदाई शुरू की तो एक महिला और दो बच्चों के शव मिले जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात खुलासा होगा कि यह वही शव है या कोई अन्य और के। वैसे प्रथम दृष्टा तो शव उन्हीं के हैं।

होता रहता था दोनों में झगड़ा

हत्या के आरोपी हत्या के आरोपी सोनू ने बताया कि उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा विवाद होता रहता था इससे वह तंग आ गया था इसी के चलते आवेश में आकर उसने हत्याकांड को अंजाम दे दिया ज्ञातव्य है कि सोनू की पहली पत्नी का प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। उसने भरण पोषण का मामला दर्ज कराया है। रेलकर्मी सोनू गैंगमैन के पद पर कार्यरत है।

दोनों को किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस थाना दीनदयाल नगर ने आरोपी सोनू तलवाड़े और बंटी कैथवास के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही सहयोग करने वाले को भी गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी कैथवास औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र का निवासी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *