हादसा : प्रतिमा को माला पहनाने के दौरान क्रेन गिरने से चार की मौत, 9 हुए घायल

⚫ श्रद्धालुओं को मंदिर के चारों ओर चक्कर लगवाने के लिए कर रहे थे क्रेन का इस्तेमाल

⚫ क्रेन के इस्तेमाल की कोई इजाजत नहीं ली मंदिर प्रशासन ने

⚫ क्रेन चालक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

हरमुद्दा
सोमवार, 23 जनवरी। तमिलनाडु के अराकोणम के कीलवीथी में एक मंदिर में त्योहार पर समारोह के दौरान क्रेन का एक हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, नौ लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मंदिर के पास क्रेन के इस्तेमाल की कोई इजाजत नहीं ली गई थी। फिलहाल क्रेन चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर के चारों ओर चक्कर लगवाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा था।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्रेन अचानक गिर गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए 9 लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उनमें से एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में एस. भूपालन (40), बी. जोतिबाबू (17), के. मुथुकुमार (39) और चिन्नासामी (60) की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *