सामाजिक सरोकार : परीक्षा पे चर्चा आज, परीक्षा के तनाव को कम करने, जश्न मनाने के लिए प्रेरित करेंगे मोदी मंत्र
⚫ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से सीधा प्रसारण
⚫ पंजीयन कराने वालों की संख्या हुई दोगुना
हरमुद्दा
दिल्ली, 27 जनवरी। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी मंत्रों और गतिविधियों का एक दिलचस्प भंडार शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा के तनाव को कम करने में मदद करेंगे। परीक्षा का जश्न मनाने के लिए प्रेरित करेंगे।” लगभग 38.8 लाख छात्रों ने पंजीयन करवाया है, जो पिछले साल पंजीकृत छात्रों की संख्या से दोगुना है।
शुक्रवार को होने वाली परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में करीब 200 स्कूल टीचर शामिल होंगे। शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विजेता और देश भर के 102 छात्र और शिक्षक भी भाग लेंगे। ये 200 छात्र और शिक्षक 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंच थे और अब बीटिंग द रिट्रीट में भी शामिल होंगे।
सुबह 11 बजे से प्रसारण
परीक्षा पे चर्चा का यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
पीएम मोदी की मास्टरक्लास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ कार्यक्रम से पहले www.narendramodi.in/parikshapecharcha वेबसाइट पर मास्टरक्लास लॉन्च की, जहां परीक्षा के दौरान स्ट्रेस फ्री के जरूरी टिप्स बताए गए हैं, जो एग्जाम वॉरियर्स के लिए परीक्षा पे चर्चा का एक पार्ट है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था कि, “यह परीक्षा का मौसम है और हमारे #ExamWarriors परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं।