वाहनों में भिड़ंत : चोट नहीं लगी फिर भी हो गई चौकीदार की मौत, सात हुए घायल
⚫ चिकित्सक ने कहा हार्ट फेल होने से हुई मौत
⚫ मामेरा करके लौट रहे थे सभी वाहन सवार
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हरमुद्दा
रतलाम, 27 जनवरी। जिले के आलोट क्षेत्र में बीती रात दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी मौत हुई वह चौकीदार है और उसे कोई चोट भी नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आलोट क्षेत्र के खजूरी सोलंकी गांव से कुछ लोग मामेरा करने के लिए गए थे। लौटते समय उनका वाहन पंतवारी फंटे पर ट्रेलर से भिड़ गया। हादसे में 37 वर्षीय चौकीदार दशरथ पिता कान्हा की मौत हो गई। वही हादसे में दशरथ, बाबूलाल, गोकुल, अमृत, पुर सिंह सहित अन्य घायल हुए जिन्हें अस्पताल भेजा गया। चिकित्सक ने बताया कि दशरथ कोई चोट नहीं आई। लेकिन दुर्घटना से वह घबराया और हार्ट फेल हो गया। इस कारण उसकी मौत हुई है।
ट्रेलर चालक फरार
दुर्घटना के बाद घटनास्थल से ट्रेलर चालक फरार हो गया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। घायलों का उपचार आलोट अस्पताल में चल रहा है।