वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार : संत रविदास जयंती पर जिले के विभिन्न विकासखंड में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर, मरीजों के सेहत को जांचा, चिकित्सकों ने दिया परामर्श -

सेहत सरोकार : संत रविदास जयंती पर जिले के विभिन्न विकासखंड में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर, मरीजों के सेहत को जांचा, चिकित्सकों ने दिया परामर्श

⚫ विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों की नब्ज टटोली

⚫ औषधीय पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित

हरमुद्दा
रतलाम 05 फरवरी। संत रविदास जयंती के अवसर पर जिले के विभिन्न विकास खंडों में आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की नब्ज टटोली और उन्हें उचित परामर्श दिया। जिले में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविरों में हजारों लोगों ने अपनी सेहत जचवाई। शिविर में मौजूद लोगों को औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सैलाना

मेले का शुभारंभ सांसद गुमानसिंह डामोर ने पार्षदगण व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भगवान श्री धन्वंतरि व संत श्री रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसी, वात रोग, स्त्री रोग,उदर रोग,अर्श रोग, रक्ताल्पता, हृदय रोग, चर्म रोग मधुमेह आदि रोगों के 576 मरीजो को निःशुल्क ओषधि प्रदान की गई। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 135 मरीजो की निःशुल्क जॉच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों, मसालों की प्रदर्शनी लगाई एवं मरीजो को योग संबंधित जानकारी दी गई।

औषधीय पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित

मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि वितरित किए गए एवं कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट,त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया गया।

बाजना में आयुष मेले का आयोजन

आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला उत्कृष्ट स्कूल के सामने रखा गया। शिविर में 352 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभ प्रदान किया गया।

जावरा में स्वास्थ्य शिविर आयुष मेले का आयोजन

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन गीता भवन ट्रस्ट,रावण दरवाजा जावरा पर किया गया। स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसी, वात रोग, स्त्री रोग,उदर रोग, अर्श रोग, रक्ताल्पता, हृदय रोग, चर्म रोग मधुमेह आदि रोगों के 545 मरीजो को निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 268 मरीजो की निःशुल्क जॉच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों, मसालों की प्रदर्शनी लगाई।

पिपलोदा में ब्लॉक स्तरीय मेगा स्वास्थ्य शिविर

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयुष विभाग द्वारा सीतला माता मंदिर परिसर पिपलोदा पर किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय द्वारा किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 200 मरीजो की निःशुल्क जॉच की गई।

बिलपांक में हुआ आयुष मेला व मेगा स्वास्थ्य शिविर

बिलपांक शिविर में मौजूद अतिथि पूर्व विधायक डामोर सहित अन्य

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभय पूर्व विधायक मथुरालाल डामर ने किया। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसी, वात रोग, स्त्री रोग,उदर रोग,अर्श रोग, रक्ताल्पता, हृदय रोग, चर्म रोग मधुमेह आदि रोगों के 328 मरीजो को निःशुल्क ओषधि प्रदान की गई। ब्लड प्रेशर एवं शुगर की 180 मरीजो की निःशुल्क जॉच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों एवं मसालों की प्रदर्शनी लगाई एवं योग करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *