अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
⚫ भाजपा जिला कार्यालय का किया घेराव
⚫ मांगे नहीं मानी तो 21 फरवरी से भोपाल में किया जाएगा महाआंदोलन
हरमुद्दा
शाजापुर, 13 फरवरी। आजाद स्कूल, समन्वय एवं संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर अतिथि शिक्षकों द्वारा सोमवार को अपनी विभिन्न मागों को लेकर नगर में प्रदर्शन किया गया। रैली निकाली गई एवं भाजपा जिला कार्यालय का घेराव किया गया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया।
अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षक सोमवार की प्रातः स्थानीय एबी रोड स्थित राजराजेश्वरी देवी मंदिर परिसर में एकत्रित हुए एवं यहां से अपनी मांगों को लेकर रैली का श्री गणेश हुआ।
यह मांगे शहर के विभिन्न मार्गों से निकली रैली
यह रैली नगर के एबी रोड़, टेंशन चैराहा, सोमवारिया बाजार, नागनागिनी रोड, नईसड़क, बस स्टैंड, एबी रोड होते हुए भाजपा जिला कार्यालय पहुंची। जहां भाजपा जिला कार्यालय का घेराव किया गया। यहां अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम भाजपा जिला मंत्री विपुल कसेरा को सौंपा गया। इसके पश्चात रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को सम्बोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया।
यह मांगे शामिल है ज्ञापन में
विभागीय परीक्षा आयोजित कर अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने, अतिथि शिक्षकों का कार्यकाल 8 माह से बढ़ाकर 12 माह किए जाने की मांग की गई है। साथ ही अतिथि शिक्षकों को अल्पवेतन दिया जा रहा है जिसके कारण वे अपने परिवार का पालन पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाए। अतिथि शिक्षक के पद को स्थाई किया जाए। विगत 15 वर्षों से अतिथि शिक्षकों का शोषण शासन द्वारा किया जा रहा है।
मांगे नहीं माने जाने पर भोपाल में किया जाएग महाआंदोलन
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान अतिथि शिक्षकों की मांगों का शीघ्र ही निराकरण नहीं करते हैं तो आगामी 21 फरवरी से भोपाल में अतिथि शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाकर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार अतिथि शिक्षकों द्वारा किया जाएगा।
यह थे मौजूद
रैली एवं ज्ञापन सौंपे जाते समय अतिथि शिक्षक संघ के राजेश कारपेंटर, रवीन्द्र सूर्यवंशी, उमा मोरे, दीपिका व्यास, राकेश कुमार, राजेंद्र विश्वकर्मा, प्रेमसिंह सिसोदिया, जगदीश नागर, कपिल शर्मा, विनोद मालवीय, अजय मालवीय, कमल हंसलाल, तेजूलाल मालवीय, विनोद मालवीय, बबलू कारपेंटर, राजीव सक्सेना, दिलीप मालवीय, दीप्ति नामदेव, शोभा सौराष्ट्रीय, सविता मेवाड़ा, नेहा गोस्वामी, सीमा माथुर, माया गिरी गोस्वामी, खुशी नागर, वीना आर्य आदि मौजूद थे।