धर्म संस्कृति : ब्रह्मलीन श्री स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के स्मरण में महाषोडशी गुरुवार को
⚫ महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती सहित देशभर से संत महात्मा रतलाम में
⚫ हजारों भक्त लेंगे प्रसादी
हरमुद्दा
रतलाम, 22 फरवरी। ब्रह्मलीन परमपूज्य बालब्रह्मचारी ब्रह्मनिष्ठ महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के पावन स्मरण में 23 फरवरी गुरुवार को महाषोडशी भंडारे में महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती सहित देशभर के ख्यातनाम संतों और महात्माओं का अखंड ज्ञान आश्रम रतलाम में आगमन होगा।
आश्रम के स्वामी देवस्वरूपानन्द जी महाराज ने बताया कि विशेष रूप से पीली कोठी आचार्य पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज चित्रकुट, भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य ज्ञानानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती जी महाराज मुंबई, महामंडलेश्वर स्वामी चेतनस्वरूप जी महाराज इंदौर, का विशेष सान्निध्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही ओमकारेश्वर, वृंदावन , चित्रकूट , काशी , हरिद्वार ,उज्जैन सहित अन्य स्थानो से भी संतों का आगमन होगा। रतलाम सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के भक्तगण भी भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे।
इन्होंने की बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित
गुरुवार प्रातः आचार्य पं. संजय मिश्रा द्वारा श्रीमद गीताजी पाठ तथा भजन श्रद्धांजलि व दोपहर 11:30 से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को निर्वाणपीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज व स्वामी नर्मदानंद जी महाराज एवं अन्य संतजनों ने अखण्डज्ञान आश्रम में पंहुचकर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
8 फरवरी को हुए थे ब्रह्मलीन
उल्लेखनीय है, महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्रीस्वामी स्वरूपानंद जी महाराज 8 फरवरी 2023 को अखंड ज्ञान आश्रम में ब्रह्मलीन हुए थे । जिनके पावन स्मरण में गुरुवार को महाषोडशी भंडारा रखा गया है।
महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती जी महाराज गुरुवार को रतलाम में
ब्रह्मलीन परमपूज्य बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मनिष्ठ महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के पावन स्मरण में अखंड ज्ञान आश्रम, सैलाना बस स्टेंड, रतलाम पर आयोजित महाषोडशी भंडारे में सान्निध्य प्रदान करने के लिए महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती जी महाराज बुधवार रात्रि रतलाम पधार रहे है। पूज्य स्वामीजी गुरुवार प्रात: महाषोडशी में शामिल हो श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।