अभिभाषकों का आक्रोश : मुख्य न्यायाधीश द्वारा जारी आदेश की प्रति जलाकर विरोध करते हुए अभिभाषक
⚫ अभिभाषकों ने की जमकर नारेबाजी
हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरी। जिला अभिभाषक संघ रतलाम के निर्णय अनुसार 25 फरवरी तक सभी अभिभाषक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। शुक्रवार को अभिभाषक कार्य से विरत रहे और मुख्य न्यायाधीश द्वारा जारी आदेश की प्रति जलाकर विरोध किया। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा एवं सचिव विकास पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर सह सचिव योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुभव उपाध्याय, लाइब्रेरी सचिव अजय सिंह चंद्रावत, कार्यकारिणी सदस्य गण मांगीलाल सोलंकी रोहित रायकवार सर्वेश बडगूजर प्रखर माहेश्वरी शैलेंद्र कैथवास फतेहलाल कोठारी,सुनील पारेख, प्रवीण भट्ट, पंकज बिलाला, रोहित पाटगवाल, सुनील परमार, राहुल परमार, राजेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह राठौड़, शांतिलाल मालवीय, सरवर अली जैदी, प्रकाश मजावदिया, कपिल मजावदिया, सौरभ सक्सेना, विनोद राव जाट, पुष्पेंद्र सिंह पवार, शेख इमाम उल्लाह, युसूफ जावेदी, योगेश अधिकारी, आरपी पाटीदार, किशोर मंडोरा, मनमोहन दवेसर, उमाकांत उपाध्याय, करण सिंह राजावत, दिनेश श्रीवास, धर्मेंद्र सिंह चौहान, महेश मकवाना आदि कई अभिभाषक गण उपस्थित थे।
–