दुर्घटना : ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर फंसा, बड़ी मुश्किल से कार को काटकर निकाला उसे, ट्रक गया नाले में, कार के उड़े परखच्चे
⚫ हादसे में हुए जैन परिवार के 5 घायल
⚫ आसपास के लोग पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल
हरमुद्दा
सागर, 5 मार्च। गढ़ाकोटा मार्ग पर सानौधा के पास कार और ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में जैन परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार चालक गाड़ी में ही फस गया। कार को काटकर उसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने मोड़ में सागर मकरोनिया अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुंडलपुर जाते समय सुबह 7.30 बजे दुर्घटना का शिकार हो गया। जैन परिवार अपनी कार से कुंडलपुर जा रहा था, तभी चौधरी पम्प के पास मोड़ पर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई।
ट्रक घुसा नाले में, कार के उड़े परखच्चे
टक्कर के बाद ट्रक चालीस फीट दूर गहरे नाले में जा घुसा, वहीं ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार जैन परिवार के 5 पुरुष और महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार को कटवा कर निकाला चालक को बाहर
पास में मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर डायल 100 भी घटनास्थल पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तत्काल ही क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। वहीं ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा रहा। कुछ देर बाद जेसीबी को मौके पर बुलाकर कार की बॉडी को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायलों को डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस और प्रायवेट वाहनों से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।