जिले में अब तक 84.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
हरमुद्दा
नीमच, 22 जून। नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 84.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 113 मि.मी. मनासा में 90.2 मि.मी. एवं जावद में 51.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 33.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच में 37 मि.मी. मनासा में 56 मि.मी. एवं जावद में 6.6 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 22 जून 2019 को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घन्टो के दौरान औसत 2.1 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई है। नीमच में 2 मि.मी. मनासा में 0.4 मि.मी. एवं जावद में 4 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई है।
खनिज विभाग ने की कार्यवाही पांच वाहन जप्त
नीमच, 22 जून। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार के निर्देशन में जेएस भिडे खनि अधिकारी के नेतृत्व में श्री गजेन्द्रसिहं डाबर खनि निरीक्षक एवं टीम द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की सख्ती से रोकथाम करते हुए नीमच सिटी एवं नयागांव, क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही कर 5 खनिज मय वाहनों को जप्त कर, उक्त खनिज मय वाहनों को पुलिस थाना नीमच सिटी एवं नयागांव, में सुरक्षार्थ खड़े किए गए।
अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन, भण्डार में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्रमांक- RJ09GB-2246, RJ09GC-9004, RJ06GB9490, RJ09GB-1222, MP44-JA-0650 मुरम, रेत एवं बोल्डर के डम्पर एवं ट्रेलर जप्त किए गए है।