सेहत सरोकार : मेडिकल कॉलेज में 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की मंजूरी, 16.63 करोड़ रुपए हुए स्वीकृत
⚫ भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने जताया विधायक श्री काश्यप का आभार
हरमुद्दा
रतलाम, 13 मार्च। राज्य सरकार से रतलाम को चिकित्सा क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत रतलाम मेडिकल कॉलेज परिसर में 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल स्वीकृत हुआ है। 16 करोड़ 63 लाख की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण होगा। रतलाम को मिली इस उपलब्धि के लिए भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्षगण द्वारा विधायक चेतन्य काश्यप का आभार जताया है।
विधायक श्री काश्यप द्वारा किए गए प्रयासों से मिली सुविधा को लेकर मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी एवं विनोद यादव ने बताया कि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल भवन निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई है। 50 बिस्तरीय इस अस्पताल में 2 ओ.टी., 2 आई.सी.यू. और लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी। गंभीर हालत में आने वाले हृदय रोग एवं दुर्घटनाग्रस्त सहित अन्य बिमारियों के मरीजों को यहाँ तत्काल बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। मण्डल अध्यक्षगण के अनुसार विधायक श्री काश्यप रतलाम को यह सुविधा दिलाने के लिए काफी समय से प्रयासरत रहे है। उनके द्वारा निरंतर पत्राचार के अलावा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एंव स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से इसकी मांग भी की जाती रही है। यह सौगात रतलाम के स्वास्थ्य जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगी।