श्रद्धांजलि : ग्रामीण विधायक के घर पहुंचकर कर्नाटक के राज्यपाल ने स्व. मकवाना को श्रद्धांजलि देकर व्यक्त की सांत्वना

⚫ विधायक काश्यप सहित पार्टी पदाधिकारी भी थे मौजूद

हरमुद्दा
रतलाम, 18 मार्च। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के पिता स्वर्गीय श्री अंबाराम मकवाना को श्रद्धांजलि देने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत उनके निवास गांव सरवड़ पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सांत्वना प्रकट की। इस दौरान विधायक चैतन्य काश्यप सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री गहलोत को श्री मकवाना ने बताया कि 82 वर्षीय पिताश्री धर्मनिष्ठ होने के साथ प्रगतिशील विचारधारा के व्यक्ति थे। खेती किसानी से जुड़े थे। कुछ समय अस्वस्थ भी रहे। सादगी से परिपूर्ण जीवन यापन करने वाले राज्यपाल श्री गहलोत द्वारा अन्य कई विषयों पर भी विधायक श्री मकवाना से चर्चा की।

राज्यपाल श्री गहलोत के साथ परिजन

इस दौरान रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, श्री मकवाना के निजी सचिव मनीष गोयल, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बद्रीलाल जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौड़, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  शंकरलाल पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पाटीदार, पूर्व मंडल मदनलाल परमार, गोवर्धनलाल पाटीदार, मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमावत सहित अन्य कई पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *