जांबाज दोस्त : दोस्त को नदी में डूबता देख तीन दोस्त ने लगाई छलांग, चारों की हुई मौत, लगी ग्रामीणों की भीड़

⚫ सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर पहुंचे मौके पर

⚫ मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाले चारों के शव

⚫ जमात के 11 लोग आए थे नहाने

⚫ शेष सात सुरक्षित

हरमुद्दा
बड़वानी, 22 मार्च। एक दोस्तों को नदी में डूबता देख तीन अन्य दोस्तों ने भी उसे बचाने में छलांग लगा दी लेकिन वे न तो दोस्त को बचा पाए और नहीं खुद बच पाए। चारों की डूबने से मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर दल मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद चारों के शव निकाले गए। पोस्टमार्टम के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है। गांव वासियों की किनारे भीड़ लग गई।

मौके पर नदी किनारे लगी भीड़

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अंजड़ के पास लोहारा गांव में नर्मदा नदी में नहाने जमात के करीब 11 लोग आए थे। नहाने के दौरान जब एक व्यक्ति डूबने लगा तो उसको बचाने के लिए तीन अन्य दोस्त ने नर्मदा में छलांग लगा दी लेकिन वह बचाने के चक्कर में स्वयं डूब गए। पानी गहरा होने के कारण बाहर नहीं आ पाए। जांबाज़ दोस्तों की मौत हो गई। सभी की उम्र 30 से 40 वर्ष है।

एक धार का, बाकी तीन गुजरात के

4 में से एक व्यक्ति धार जिले के ग्राम मिर्जापुर का और 3 गुजरात के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मोहम्मद कियाफतुल्ला अमरपूरा गुजरात, असरार टोकरिया गुजरात, जुनेद टोकरिया गुजरात, मोहम्मद जुबेर मिर्जापुर धार के रूप में हुई है।

धार जिले के मनावर से आए थे नहाने जमात के लोग

बताया जा रहा है कि 11 लोग धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में जमात में आए थे। चारों युवक मलाणा गांव से नाव में बैठकर नर्मदा नदी के लोहारा घाट पर नहाने पहुंचे। मगर यह दर्दनाक हादसा हो गया।

नदी से शव को बाहर निकाल कर लाते हुए

चारों के शव किए पुलिस ने बरामद

पुलिस को मोहम्मद किफयतुल्ला निवासी गुजरात का शव सबसे पहले नदी से मिला। वहीं अन्य तीन युवक मोहम्मद असरार, जुनेद और जुबैर के शव भी बरामद कर लिए गए है। पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। 11 लोगों में से 7 सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *