लाडली बहना योजना : अधिकारी पूर्ण गंभीरता एवं सक्रियता के साथ लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में निभाएं अग्रणी भूमिका
⚫ कार्य की गति धीमी पर नाराज हो गए कलेक्टर निगमायुक्त पर
⚫ योजना संबंधी कार्य में बरती ढिलाई बरती तो होगी सख्त कार्रवाई
⚫ विधायक एवं कलेक्टर की उपस्थिति में लाडली बहना योजना की समीक्षा
हरमुद्दा
रतलाम 25 मार्च। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है इसके क्रियान्वयन में अधिकारी कर्मचारी पूर्ण गंभीरता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय एवं सहयोग करें।
यह निर्देश विधायक चेतन्य काश्यप तथा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में योजना के तहत ईकेवाईसी कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बिंदुवार दिशा निर्देशित किया गया। इस दौरान राजेंद्र सिंह लुनेरा, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
अच्छी कार्यशैली के साथ करना है लक्ष्य अर्जित
बैठक में विधायक काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार हमें रतलाम जिले में अच्छी कार्यशैली के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लक्ष्य को अर्जित करना है। उन्होंने आधार अपडेशन के लिए केंद्रों की संख्या में वृद्धि की आवश्यकता जताई। श्री कश्यप ने कहा कि महिलाओं को ईकेवाईसी तथा योजना संबंधी अपने आवेदन की पूर्ति करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, उनको लंबी लाइन में खड़े नहीं रहना पड़े इसके लिए टोकन की व्यवस्था की जाना चाहिए। दिन भर में प्रत्येक सेंटर पर कम से कम 50 टोकन जारी किए जा सकते हैं। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले ने शासन के महत्वपूर्ण अभियानों के सफल क्रियान्वयन में अपनी अलग पहचान बनाई है और निश्चित रूप से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में भी जिला अपनी सफल भूमिका का निर्वाह करेगा। श्री काश्यप ने जिला अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में सजगता के साथ मानिटरिंग की बात कही। उन्होंने ईकेवाईसी पोर्टल में एंट्री आधार लिंक करने जैसे बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
समाज के प्रति व्यक्ति जुड़े योजना से
जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहां कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। योजना जन कल्याणकारी है। किसी बहन के लिए एक हजार रुपए प्रति माह की राशि अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। योजना से कई जरूरतमंद बहनों की आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति होगी। डॉक्टर पांडे ने अधिकारियों से कहा कि समाजों से जुड़े नेतृत्व कर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से सतत संपर्क रखें जो योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है। समाज के प्रेरक व्यक्ति योजना से जुड़ेंगे तो योजना के क्रियान्वयन में कठिनाई नहीं आएगी। इसके साथ ही लोगों के साथ आपका प्रसन्नचित्त व्यवहार जरूरी है। प्रत्येक स्तर पर जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करें।
नहीं चलेगा कोई बहाना
कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ट्राइबल क्षेत्र के शैडो एरिया में काम करने के लिए कलेक्टर ने विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया। रतलाम शहर में काम की धीमी गति पर निगमायुक्त के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि पिछले दिनों निरीक्षण में पाया गया कि सीएससी सेंटर खाली पड़े थे। ईकेवाईसी के लिए आई महिलाओं की संख्या अत्यंत कम थी। कलेक्टर ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि योजना संबंधी कार्य में ढिलाई बरती तो सख्त कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। समयसीमा का ध्यान रखें, टालमटोल नहीं करें, सर्वर की धीमी गति या नेट प्रॉब्लम का बहाना नहीं चलेगा।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में अब तक की गई ईकेवाईसी, महिलाओं के बैंक खाता खोलने संबंधी कार्रवाई तथा बैंक खातों को डीबीटी इनेबल बनाने संबंधी कार्य की तथ्यात्मक जानकारी दी।
दी गई तथ्यात्मक जानकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में अब तक की गई ईकेवाईसी, महिलाओं के बैंक खाता खोलने संबंधी कार्रवाई तथा बैंक खातों को डीबीटी इनेबल बनाने संबंधी कार्य की तथ्यात्मक जानकारी दी।