मस्ती पड़ी भारी : नाव से कर रहे थे नदी पार, मस्ती मजाक में पलटी नाव, चार दोस्त डूबे

⚫ नाविक ने किया मना मगर नहीं सुनी

⚫ नदी के बीच जाते ही नाव असंतुलित हुई और पलट गई

हरमुद्दा
रीवा, 1 अप्रैल। दोस्त नदी पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे। नाविक नाव चला रहा था। सभी दोस्तों ने मस्ती मजाक करना शुरू कर दिया। नाविक ने मना किया मगर उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। फिर वही हुआ जो नहीं होना था। नाव का संतुलन बिगड़ा और पलट गई। चारों दोस्त डूब गए। 3 को तैरना आता था, वह तो बाहर आ गए मगर एक डूब गया। सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे। गोताखोर, ग्रामीण सहित अन्य तलाश कर रहे हैं।

यह हुआ जिले के जवा थाने के कुठिला गांव में। चार युवक मौज मस्‍ती करने के लिए घर से शनिवार की सुबह पहुंचे थे। टमस नदी में नाव में सवार होकर उस पार जा रहे थे। बीच धारा में पहुंची ही थी कि नाव पलट गई। नाव में सवार चारों युवक डूब गए।

3 बच गए, एक डूबा

पानी अधिक होने की वजह से जान बचाने की कोशिश करने लगे। तीन युवक तो किसी तरह तैर कर नदी के बाहर आने में सफल हो गए जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन चौथा युवक बाहर नहीं आ सका। खबर लिखे जाने तक तीनों दोस्‍त व स्‍थानीय लोग उसकी तलाश में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *