रोजगार मेला : केंद्रीय विभागों में 10 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विशेष अभियान, आज देंगे चयनित को नियुक्ति पत्र
⚫ केंद्रीय मंत्री श्री बी.एल. वर्मा होंगे सम्मिलित
हरमुद्दा
रतलाम, 16 मई। भारत सरकार द्वारा विभिन्न केंद्रीय विभागों में 10 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत पांचवा रोजगार मेला 16 मई को रतलाम में आयोजित होने वाला है। मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्रालय बीएल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम होटल रूद्र पैलेस बरवड़ हनुमान मंदिर के पीछे सैलाना रोड रतलाम पर संपन्न होगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। प्रातः 9:30 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रातः 10:30 बजे ऑनलाइन संबोधित किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवार को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
अधीक्षक डाकघर रतलाम ने बताया कि कार्यक्रम में डाक विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों में नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में रेलवे के 55 एवं डाक विभाग से 110 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार वे 16 मई को प्रातः 8:45 बजे होटल रूद्र पैलेस पहुंचेंगे। यहां से वह दोपहर 2:00 बजे अन्यत्र प्रस्थान कर जाएंगे।