डॉ अम्बेडकर नगर-इलाहाबाद के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन
हरमुद्दा
रतलाम, 29 जून। गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के मध्य गाड़ी संख्या 04120 व 04119 चलाई जाएगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य गाड़ी संख्या 04120 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 5 जुलाई से 19 जुलाई तक डॉ अम्बेडकर नगर से प्रति शुक्रवार को 12.20 बजे चलकर इंदौर(13.15/13.20), देवास(14.25/14.27), मक्सी(15.15/15.18) एवं शुजालपुर(16.03/16.05) होते हुए शनिवार को प्रातः 05.30 बजे इलाहाबाद पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04119 इलाहाबाद-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 4 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रति गुरुवार को इलाहाबाद से 10.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर ( 01.25/01.27 शुक्रवार), मक्सी (02.20/02.22), देवास (03.45/03.47) एवं इंदौर (04.45/04.50) होते हुए शुक्रवार को 05.50 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।
यहां रहेगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झाँसी, महोबा, बांदा, चित्रकुट, मानिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।