सामाजिक सरोकार : सम्पूर्ण विश्व में संघ का अनुशासन ही संघ की पहचान
⚫ प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने कहा
⚫ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (विद्यार्थी) मालवा प्रांत का शुभारंभ
हरमुद्दा
रतलाम/जावरा, 19 मई। संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण होने को है। संघ ने अपने आधार, बंधुत्व की भावना समाज के सभी वर्गों में सतत सम्पर्क को आज तक बनाए रखा है। सम्पूर्ण विश्व में संघ का अनुशासन ही संघ की पहचान है। शिक्षार्थी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने क्षेत्रों में समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
यह विचार प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने व्यक्त किए। डॉ. शास्त्री संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (विद्यार्थी) मालवा प्रांत जावरा का शुभारंभ प्रांत संघचालक डॉ. शास्त्री एवं वर्गाधिकारी मंदसौर संघचालक विकास आचार्य द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
समरस जीवन जीने की सीखते हैं कला
डॉ. शास्त्री ने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग मे विद्यार्थी ज्येष्ठ माह के तपन मे अपने परिवार से दूर सीमित साधनों में रहकर नियमित अभ्यास कर अपने व्यक्तित्व को निखारते है। सभी साथ में रहकर एक दूसरे को सहयोग कर समरस जीवन जीने की कला सीखते हैं, सभी हिन्दू मेरे बंधु है, यही मेरा परिवार है। यह भावना यहा विकसित होती है।
शिक्षा वर्ग में मालवा प्रांत से 354 शिक्षार्थी शामिल
जावरा के स्कॉलर्स स्कूल में चलने वाले इस संघ शिक्षा वर्ग में मालवा प्रांत से 354 शिक्षार्थी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वर्ग संचालन टोली एवं वर्ग कार्यवाह श्री अंतर सिंह पूरे समय वर्ग में रहेगे ।