जांच में शिकायत सही : छात्राओं के साथ घिनौनी करतूत करता था प्राचार्य, मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने किया निलंबित, हुई एफ आई आर, अब गिरफ्तारी की कोशिश
⚫ कॉमन रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से कपड़े बदलते देखता था प्राचार्य
⚫ प्राचार्य लड़कियों को गलत नीयत से करता था टच
⚫ 5 सदस्यों के दल ने दी जांच करके रिपोर्ट
⚫ निलंबन अवधि में मुख्यालय रहेगा भोपाल
हरमुद्दा
कटनी/भोपाल, 18 मई। प्राचार्य की घिनौनी करतूतों के चलते उसे न सिर्फ निलंबित किया गया, बल्कि उस पर एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर प्राचार्य आरके वर्मा के निलंबन की जानकारी साझा की है। कलेक्टर के आदेश पर प्राचार्य के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज हुई है एसपी के अनुसार गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
मामला कटनी जिले के बरही महाविद्यालय का है, जहां की सैकड़ों छात्राओं ने मिलकर विधायक संजय पाठक से शिकायत करते हुए दोषी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि प्राचार्य लड़कियों को गलत नीयत से टच करते थे, कॉमन रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से कपड़े बदलते देखते थे। जिस पर विधायक पाठक ने कलेक्टर अवि प्रसाद से जांच की बात कहते हुए सीएम शिवराज सिंह को मामले से अवगत कराया था।
कलेक्टर ने की थी 5 सदस्यीय दल की समिति गठित
छात्राओं के साथ हुए अपत्तिजनक व्यवहार के चलते कलेक्टर ने पांच सदस्यीय टीम गठित की थी, जिसमें अध्यक्ष तिलक कॉलेज की प्राध्यापक चित्रा प्रभात सहित 4 अन्य अधिकारियों को सदस्य बनाकर बरही महाविद्यालय भेजा गया। जहां लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के तहत गठित कर छात्राओं द्वारा प्राचार्य पर लगाए गए आरोपों व शिकायतों की जांच कराई जिसमें मामला प्रथमदृष्टया सही पाया गया। कमेटी ने मामले की पूरी रिपोर्ट कलेक्टर अवि प्रसाद को सौंपी, जिसके आधार पर जबलपुर अतिरिक्त संचालक को पत्र लिख दोषी प्राचार्य को हटाने की मंशा जाहिर की थी।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
कलेक्टर अवि प्रसाद के पत्र और जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्राचार्य आरके वर्मा को निलंबित करते हुए मुख्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय भोपाल नियत किया गया है। इस निलंबन अवधि में प्राचार्य को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। वहीं पूरे मामले पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने छात्राओं के साथ अपत्तिजनक व्यवहार करने वाले प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा को हटाने का ट्वीट कर पुष्टि की है।
दोषी प्राचार्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
बरही महाविद्यालय के प्राचार्य आरके वर्मा पर क्रमानुसार हुई जांच व निलंबन की कार्रवाई के बाद जांच समिति को दोषी प्राचार्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश जारी किए। इसके बाद मामले की एफआईआर कॉलेज की छात्राओं ने बरही थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।
⚫ अवि प्रसाद, कलेक्टर, कटनी
एफ आई आर दर्ज, गिरफ्तारी की कोशिश
विभागीय पत्र के आधार पर प्राचार्य आरके वर्मा के विरुद्ध बड़ी थाने में 354 के तहत मामला दर्ज किया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है।
⚫ अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक, कटनी