एमपीपीएससी : यदि आप दे रहे हैं परीक्षा, तो निर्देशों को पहले ध्यान से पढ़ ले, क्या ले जाना है परीक्षा केंद्र पर और क्या नहीं, वरना बाद में होगी परेशानी

⚫ परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

⚫ जिले के 11 केंद्रों पर होगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022

हरमुद्दा
रतलाम, 19 मई। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जानना है जरूरी कि आपको क्या करना है। परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या ले जाना और क्या नहीं यह जानना जरूरी है। परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल एवं सैंडल पहन कर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्षा में प्रवेश वर्जित होगा।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े ने बताया कि रतलाम जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 21 मई 2023 को होने जा रही है। परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्र जिले में बनाए गए हैं जहां 2918 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा का समय प्रथम सत्र प्रातः 10:00 से 12:00 तथा द्वितीय सत्र दोपहर 2:15 से सायं 4:15 तक का रहेगा।

परीक्षा समय से 1 घंटे पूर्व पहुंचा केंद्र पर

परीक्षा में पेंसिल, रबड़, व्हाइटनर तथा एसेसरी जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैट्लीक, चमड़े के बेल्ट, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाला चश्मा, वालेट, टोपी वर्जित रहेंगे। परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा कि वह परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व संबंधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *