दर्दनाक हादसा : अस्पताल से लौट रहा था बाइक पर परिवार, कार ने मारी टक्कर, तीनों की मौत

अज्ञात कार चालक हुआ फरार

⚫ अंतिम संस्कार के पहले चलाई बंदूक और तीर

⚫ माता-पिता की पहले हो चुकी है मौत

हरमुद्दा
सेंधवा, 20 मई। पत्नी और बच्चे को बुखार आने पर बाइक से पति अस्पताल लेकर गया था। चिकित्सक को दिखाने के पश्चात अस्पताल से लौटते वक्त तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। नतीजतन घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने कार को जप्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार चालक फरार हो गया है।

मृतक पति पत्नी और बालक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्नड़गांव निवासी सुदाम (28) पिता तेजासिंह, पत्नी मनीषा (23) और बेटे भरत (6) के साथ बाइक से निवाली से घर लौट रहा था। इसी दौरान सेंधवा-खेतिया स्टेट हाईवे पर मोगरी खेड़ा के पास दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। वाहन की मदद से तीनों को अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव हो गांव आए, तो गांव में मातम पसर गया। उल्लेखनीय है कि हादसे का शिकार हुआ परिवार पूर्व सरपंच के बेटे बहू हैं।

मुखाग्नि देने से पूर्व ग्रामीण जन हवाई फायर करते हुए

आदिवासी परंपरा के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार के दौरान पूरा गांव उमड़ पड़ा मुखाग्नि देने के पहले लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किए गए वही कमान से तीर भी छोड़े गए, तत्पश्चात मुखाग्नि दी गई। इस परंपरा का निर्वहन आदिवासी समाज में होता है।

सरपंच पिता की कोरोना काल में मौत

उल्लेखनीय है कि सुदाम के पिता तेजासिंह गांव के पूर्व सरपंच थे, जिनकी कोरोना में मौत हो गई। सुदाम की पहली पत्नी छोड़ कर चली गई। तत्पश्चात मनीषा से दूसरी शादी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *